Categories
कविता

*ये सब ढूंढ रहा हूँ पर नरेंद्र मोदी ने खो दिया*

कांग्रेस के जमाने का दंगा
बार-बार कर्फ्यू
आए दिन हो रहा नरसंहार
सेना ने शहर में मार्च किया
भय, भय, सन्नाटा, अग्नि…

ये सब ढूंढ रहा हूँ पर नरेंद्र मोदी ने खो दिया

एक पोरबंदर माफिया
सलाया की तस्करी
एक भरूच दुबका हुआ है
लतीफ का राज्य और रिसालदार का दरबार
एक धधकता अहमदाबाद
एक धधकती जलाऊ लकड़ी
जलते हुए शहर और जलते हुए शहर, जलते हुए गाँव और जलते हुए महानगर …

ये सब ढूंढ रहा हूँ पर नरेंद्र मोदी ने खो दिया

एक दैनिक पानी कटौती
एक प्यासा कच्छ
एक लेखन सौराष्ट्र
उत्तर गुजरात प्यासा है
राशन की पंक्तियाँ
एक भूखा गुजरात
टूटी सड़कें
एक बिस्मार्क राजमार्ग
एक खड़खड़ बस
खंडहर जैसा बस स्टैंड
एक प्रणाली जो उस रुपये में से पंद्रह पैसे देती है,
सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही और बेईमानी…

ये सब ढूंढ रहा हूँ पर नरेंद्र मोदी ने खो दिया

एक दैनिक बम विस्फोट
एक आतंकवादी हमला
आतंकियों की मौत पर आंसू बहा रही सुपर पीएम मैडमजी
सरदारजी राष्ट्र की संपत्ति को अल्पसंख्यक मानते थे
मुंबई हमले के दौरान कपड़े बदलते एक मंत्री
हमले को हिंदू प्रेरित बता रहे चालाक नेता…

ये सब ढूंढ रहा हूँ पर नरेंद्र मोदी ने खो दिया

एक राष्ट्रमंडल घोटाला
कोयला दलाली में काला हुआ कैबिनेट
2जी . का एक भोपाल
व्यभिचार
रक्षा सौदों की दलाली
भूमि सौदे, आसमानी नीलामी और समुद्री बिक्री
दामाद पीएम से ज्यादा ताकतवर,
एक राष्ट्रीय राजकुमारी,
एक भ्रष्ट राजकुमार,
एक सर्वशक्तिमान मैडम
और ये सब कुर्निश खेल रहे एक बेबस प्रधानमंत्री।

ये सब ढूंढ रहा हूँ पर नरेंद्र मोदी ने खो दिया

श्रीराम को फंतासी कहने वाले बदमाश
तसक में श्रीराम की जन्मस्थली अल्पसंख्यकों को उपहार देने की कोशिश में दास…

मैं ये सब ढूंढ रहा हूं लेकिन लगता है नरेंद्र मोदी ने ये सब कहीं खो दिया है।

इस पोस्ट को बनाने वाले सभी को बधाई…

🌹 जय हिन्द… वंदे मातरम

बी जे पी रह गए तो एक दिन चांद पर तिरंगा होगा।
लेकिन अगर कांग्रेस कहीं आती है, तो झंडे पर चाँद होगा, बस इतना याद रखना!
जय हिन्द
देश हित में जारी
* जाने माने बीबीसी पत्रकार मार्क टुली ने कहा है कि “मोदी इस देश के बड़े बरगद के पेड़ को उखाड़ रहे हैं जो सालों से जहरीले कीड़ों से ग्रसित है! इसके लिए उसे लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है!”
* देश में छिपे तमाम जहरीले सांपों के बिल में मोदी ने हाथ मिलाया है, इसलिए ये सांप फुफकार रहे हैं, कांग्रेस, वामपंथी, जिहादी, खालिस्तानी, नक्सली, मिशनरी, हर तरह के सांपों को छिपाकर रखा गया था कांग्रेस, भारत देश को बर्बाद करने के लिए अच्छा था कि मोदी सत्ता में आए और देश को जागरूक और सतर्क कर इन जहरीले सांपों का पर्दाफाश किया, अन्यथा ये जहरीले सांप इस भारतीय भूमि को निगल जाते और आने वाले समय में हिंदुओं और हमारी आने वाली पीढ़ियों रोने और विलाप करने के सिवा कुछ नहीं बचा। *
मोदी को बहुत संघर्ष करना होगा और मोदी को भी संघर्ष करना होगा, लेकिन इस देश की जनता खासकर हिंदुओं को मोदी के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा,
*क्योंकि मोदी ने यह युद्ध अपने लिए नहीं बल्कि हमारे देशवासियों के बच्चों, आने वाली पीढ़ियों और भारत के उज्जवल भविष्य के लिए लड़ा है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version