कंपनी ने कहा, ‘Intex Smartphones में 16GB ROM और 2GB RAM के साथ वन ड्राइव प्रीइंस्टॉल्ड आएगा। Aqua Speed HD, Aqua Power Plus, Cloud Power Plus और Aqua Star II (16GB) सभी भविष्य में आने वाले मॉडल्स इस कंफिगुरेशन के साथ आएंगे। इसके जरिए यूजर्स आसानी से अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स, फोटोज व अन्य फाइल्स को Intex स्मार्टफोन या अन्य किसी भी डिवाइसेज पर खोल सकेंगे। इनबिल्ट वनड्राइव एप के उनके फाइल्स को एक्सेस व शेयर करने के लिए केवल यूजर्स को अपने Microsoft अकाउंट में साइन इन करना होगा।
OneDrive की मदद से यूजर्स अपनी फाइल्स को किसी भी डिवाइस जैसे पीसी, मैक, टैबलेट या फोन से एक्सेस कर सकेंगे।
OneDrive के साथ यह असोसिएशन Intex यूजर्स को स्काइप भी ऑफर करेगा। फिलहाल देश में 11 प्रतिशत शेयर के साथ Intex घरेलू स्मार्टफोंस के बाजार में दूसरा सबसे बड़ा वेंडर है।