★ नेशनल चाइल्ड वूमेन डेवलपमेंट कौंसिल के नेशनल जनरल सेक्रेटरी बनाए गए राकेश छोकर ★ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर गणमान्यों ने दी बधाई

IMG-20210910-WA0017

……………………….
नई दिल्ली
……………………….
नेशनल चाइल्ड वूमेन डेवलपमेंट कौंसिल ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध विभूति राकेश छोकर को नेशनल जनरल सेक्रेटरी के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति दी है। उनकी इस नियुक्ति का ऐलान कौंसिल के चेयरमैन डॉ बीरेन डवे ने करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ बीरेन डवे ने नेशनल चाइल्ड वूमेन डेवलपमेंट कौंसिल के नेशनल जनरल सेक्रेट्री पद पर राकेश छोकर की नियुक्ति करते हुए कहा है कि वह इस महत्वपूर्ण पद पर पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से राष्ट्र और समाज को अपनी सेवा अर्पित करेंगे। वह इस पद के उपयुक्त अधिकारी हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से उनकी नियुक्ति को प्रभावी किया है।
इस पद पर श्री छोकर की नियुक्ति के बाद उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। इनमें प्रमुख विशिष्ट गणमान्य हैं भूपेन व्यास गुजरात, डॉक्टर संजीव कुमारी हरियाणा, रश्मि रवि शर्मा नई दिल्ली, एडवोकेट संजय गुर्जर राजस्थान, डॉ सारिका ठाकुर मध्य प्रदेश, अर्चना पांडेय पश्चिमी बंगाल, जितेंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश, जसवीर सिंह उत्तर प्रदेश, सुनीता शर्मा, अवनीश चौहान उत्तर प्रदेश, डॉक्टर मधुकर महाराष्ट्र, डॉ अश्विनी अग्रवाल मध्य प्रदेश, रमाकांत शर्मा, राजीव पवार, ऋषि राज मस्ताना हरियाणा, मुकेश कसाना राजस्थान, भारती बसवाल, पुष्पा गरोठिया भोपाल, मध्य प्रदेश, जगत सिंह रौतेला उत्तराखंड, मुकेश सिंह गुर्जर उत्तराखंड, डॉ सुरेंद्र सिंह गुर्जर हरियाणा, डॉक्टर सागर सौरव नई दिल्ली, विजय चौहान, सीएम पांडेय उत्तर प्रदेश आदि प्रमुख हैं।

Comment: