*आर्य प्रतिनिधि सभा उ० प्र० का चुनाव संपन्न–निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार रिटा० जिला जज* *(डॉ धीरज सिंह- सभा प्रधान निर्वाचित*)
लखनऊ 27अगस्त 2021 आर्य प्रतिनिधि सभा उ०प्र० 5 मीराबाई मार्ग लखनऊ का वर्ष 2021- 22 से 2026 तक के लिए नियुक्त रिटायर्ड जिला जज विनोद कुमार द्वारा जारी निर्वाचन अधिसूचना के अंतर्गत 27 अगस्त 2021 को प्रदेश भर के आर्य समाज के अधिकृत सभासद की मौजूदगी में सर्वसम्मति से निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रदेश कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ निर्वाचन अधिकारी ने अपने हाथों से निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किया और बाइलॉज के अनुसार आर्य समाज के 10 नियमों का पालन करने हेतु निर्वाचित पदाधिकारियों एवं अंतरंग सदस्यों को शपथ दिलाई निर्वाचित पदाधिकारियों मे प्रमुख डॉ धीरज सिंह (प्रधान) वीरेंद्र रत्नम, राजीव रंजन,ज्ञानेंद्र गांधी, शशि बाला चोपड़ा, (उप प्रधान) आदि एवं मंत्री- जया तिवारी, अनिल गुप्ता, तृप्ति आर्या, रितु दमन, आदि कोषाध्यक्ष- रामरतन चतुर्वेदी व अन्य के साथ-साथ प्रदेश के समस्त जिलों के अंतरण सदस्यो एवं पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ
इस अवसर पर सभा को नवनिर्वाचित प्रधान डॉ धीरज सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं अंतरंग सदस्यों को एकजुटता के साथ आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के मतों के अनुरूप अपने पदों का सदुपयोग करते हुए संगठन हित में कार्य करने के लिए आग्रह करते हुए शुभकामना एवं बधाई दी। वीरेंद्र रत्नम ज्ञानेंद्र गांधी राजीव रंजन जया तिवारी रामरतन चतुर्वेदी आदि प्रमुख लोगों ने भी संस्था के नियमों के अनुरूप कार्य करना होगा आर्य समाज के वरिष्ठ वैदिक प्रवक्ता पं०विमल कुमार आर्य (हरदोई) सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं अंतरंग सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए महर्षि एवं नारायण स्वामी के उदाहरण देते हुए संगठन में एकजुटता से काम करने के लिए राग द्वेष एवं कानूनी पचडो से ऊपर उठकर कार्य करने की नसीहत दी सभी आर्य सभासद बराबर है पदों का सृजन कार्यों को सुचारू रूप से संचालन हेतु होता है। नवनिर्वाचित उप मंत्री तृप्ति आर्या ने कहा कि मुझे इस लायक समझा इसके लिए पं०विमल कुमार आर्य एवं राजीव रंजन जी के साथ-साथ प्रदेश के सभी आर्य सभासदों की ऋणी हो गई हूं हम पूरी निष्ठा से ऋषि के सपनों को साकार करने का प्रयास करूंगी सभा संचालन उप प्रधान राजीव रंजन ने किया कार्यालय अधीक्षक कृष्ण मुरारी यादव ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया