जिसकी भारतीय बाजार में 6300 रुपए कीमत तय की गयी है। इस कीमत के रेंज में इस फ़ोन की प्रतिस्पर्धा माइक्रोमैक्स, रेडमी और मोटोरोला जैसे ब्रांड से है।
इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच का स्क्रीन लगा है जिसका रेजल्यूशन 480म800 पिक्सेल में बेहतरीन क्वालिटी देता है। इसके स्क्रीन में सुपर एमोलेड टेकनोलॉजी का प्रयोग किया गया है।
फीचर्स
इस स्मार्टफोन में दो जीएसएम सिम कार्ड का प्रोयोग सकते है। जबकि इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो की 512 एमबी रैम के साथ लेस है।
वही इसमें इंटरनल मेमोरी का स्पेस मात्र 4 जीबी का दिया गया है, जबकि एक्सटर्नल मेमोरी में इसको 128 जी बी तक माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस में ऑटो फोकस फीचर के साथ 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।