नई दिल्ली। मोबाइल गेम्स खेलने पर मिलेगा पैसा। ये दावा किया है येपैसा डॉट कॉम ने। वेबसाइट का दावा है कि इसके एप के जरिए गेम्स खेलकर आप न केवल मनोरंजन कर सकते हैं, बल्कि रिवार्ड पाइंट्स के बदले फ्री मोबाइल रिचार्ज, मूवी टिकट, शॉपिंग, पिज्जा और कॉफी का मजा भी ले सकते हैं। जयपुर से संचालित येपैसा (yepaisa) नाम के इस एप पर सुडुको, क्रासवर्ड, नटहंट (फिजीक्स पजल), फरू, बॉल इन द होल (पजल), पैराजंपर, गोस्ट स्मैशर क्रास माइंड्स जैसे रोचक गेम्स हैं।
येपैसा के सीईओ अंकुश शर्मा के अनुसार आज मोबाइल फोन हम सबकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। हम अपना ज्यादा समय मोबाइल पर बिताते हैं, लेकिन रिटर्न में उन्हें कुछ हासिल नहीं होता। इसी कॉन्सेप्ट को बदलने के लिए येपैसा की शुरुआत की गई। हम यूजर्स के उपयोगी समय के बदले उन्हें रिवार्ड दे रहे हैं।
येपैसा की भावी योजनाओं पर उन्होंने कहा कि जल्द हम येपैसा पर येक्रश, येक्विज, सीबीएसई, येम्यूजिक, येचैट की शुरुआत करेंगे। ये सभी भी रिवार्ड पाइंट देंगे।
जो चाहोगे आप, बोलेंगे स्टार: पर्दे पर डायलॉग मारते फिल्मी स्टार तो आपको लुभाते हैं, पर यदि ये स्टार्स आपके डायलॉग भी बोलें तो कैसा रहेगा? जरूर ही मजा आएगा। हाल में लॉंच मोबाइल एप येडब (yedub) ने इसे संभव बनाया है। येडब पहला ऐसा एप है, जहां यूजर स्टार्स की आवाज में अपने डायलॉग कह सकते हैं। येडब में एक्सक्लूसिव डायलॉग्स की लाइब्रेरी है, जिसमें लव, फनी, इमोशनल, रोमांटिक, पार्टी, देसी, डेली ड्रामा, एंग्री, भेजा फ्राय, फिल्मी समेत कई केटेगिरी हैं। लाइब्रेरी में डायलॉग्स अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन, परेश रावल, नसीरूद्दीन शाह, इरफान, अक्षय, प्राण, अमरीश पुरी समेत कई स्टार्स की आवाज में हैं। साथ ही, इन स्टार्स की आवाज में डायलॉग्स डब करा सकते हैं।