इसके लिए उसने कई कंपनियों से भी करार किया है जिसके तहत इस दौरान इंटेक्स, लावा के साथ ही फिलिप्स अपने स्मार्टफोन पेश करेंगे। उपभोक्ताओं को नवीनतम पेशकशों के साथ पहली बार खरीदारी करने का मौका दिया जाएगा। तोहफे के लिये अधिक विकल्पों का लाभ उठाते हुये उपभोक्ता एपल आइवॉच और एपल आइफोन 6एस को प्री-बुक भी कर सकते हैं।
ईबे के खुदरा निर्यात एवं लाइफस्टाइल वर्ग के प्रमुख नवीन मिस्त्री ने कहा कि पहली बार खरीददारी कर रहे उपभोक्ताओं को निश्चित रूप से लाभ होगा, क्योंकि उन्हें ईबे पर शॉपिंग के लिये रिवार्ड दिया जायेगा। पिछले एक दशक से उपभोक्ताओं के अनुभवों पर ध्यान केन्द्रित कर लाउडेस्ट दीवाली ईवर की पेशकश की गई है।