धर्म परिवर्तन के साथ जाति परिवर्तन क्यों नहीं होता

धर्मांतरण के खेल में अक्सर ये देखा जाता है कि लोग अपना धर्म परिवर्तित तो कर लेते है लेकिन अपनी जाति को मिलने वाले सरकारी लाभ नहीं छोड़ते …
यानि धर्म बदल लेने के बाद भी ये लोग सरकारी कागज़ों में GEN/OBC/ST/SC बने रहते हैं ….!

पहली बार ऐसा कुछ सुनाई पड़ रहा है कि कोई सरपंच इन धर्मांतरण करने वालों को सबक सिखाने का काम कर रहा है …
ग्राम पंचायत जामबाहर में रहने वाले “उराँव समाज” के कुछ लोग धर्मपरिवर्तित कर कुछ साल पहले ईसाई बन गए थे, लगातार गांववालों के समझाने-मनाने के बाद भी ये लोग ईसाई धर्म को ही मानते रहे, कभी भी गांव के पारंपरिक “सरना पूजा” या अन्य रीतिरिवाजों को पालन नही करते थे …
लेकिन आज जब इन धर्मांतरित लोगों को लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ रही है तो फर्जी तरीके से दस्तावेज में अपने कुलदेवी-देवता शंकर-पार्वती लिखकर सरपंच को हस्ताक्षर करवाने आये थे,पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सत्यनारायण भगत ने उनके दस्तावेज में ये कहते हुए हस्ताक्षर करने से मना कर दिया कि जब तुम ईसाई धर्म को मानते हो तो दस्तावेज फार्म में अपने कुलदेवता ईशा-मसीह लिखो तब हस्ताक्षर करूँगा …

सरपंच साहब को इस शानदार साहसिक निर्णय के लिए धन्यवाद ..!

अगर देश भर के जनप्रतिनिधि व सरकारी महकमा इस सरपंच की तरह जागरूक हो जाएं तो फर्जी तरीके से सरकार को चुना लगाने का जो खेल “फर्जी लोगों” के द्वारा किया जा रहा है वह पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा ….!!

प्रस्तुति  : आरबीएल निगम ( वरिष्ठ पत्रकार )

Comment: