यह विचार शिविर के प्रशिक्षक एवं विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना के महासचिव डॉ मुकेश कुमार ओझा, प०अम्बिका दत्त व्यास स्मृति दशदिवसात्मक संस्कृत संभाषण शिविर में आठवें दिन शिविर के सदस्यों को संस्कृत में बोलते हुए व्यक्त किए।
यह शिविर सर्वत्र संस्कृतम् एवं विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना की ओर से आनलाइन चल रहा है। जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों से लोग उत्साह के साथ संस्कृत बोलना सीख रहे हैं। इस शिविर में चित्रकूट से डॉ प्रमिला मिश्र, गया से डॉ एकता वर्मा एवं डॉ ममता मेहरा, सिद्धार्थनगर से डॉ सुनीता देवी, जमशेदपुर से डॉ शालिग्राम विनीत मिश्र, पटना से डॉ रागिनी वर्मा,(सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में संस्कृत एवं हिंदी में प्रोफेसर), पटना से डॉ रम्भा कुमारी, डॉ सुलक्ष्मी कुमारी, रामनाथ पाण्डेय, डॉ माधुरी भट्ट,घनेन्द्र मंडन,नेहा वालिया, सिमरन कौर, शिवनारायण साह, रश्मि त्रिपाठी, झारखंड से डॉ श्रुति कर्ण, डॉ जुशु रश्मि, दरभंगा से देवी प्रभा, दिल्ली से सोम्य भास्कर, मुम्बई से कल्याणी कुलकर्णी,डिहरी से अखिलेश कुमार पाण्डेय,आरा से सावित्री कुमारी, दरभंगा से रश्मि कुमारी, मधुबनी से अभय कांत झा लखनऊ से डॉ ज्योति गौतम सिंह के साथ डा शिववंश पाण्डेय, अध्यक्ष विहार संस्कृत संजीवन समाज, डॉ जंगबहादुर पाण्डेय,प्रत्यूष शुभम् पल्लवी किरण,भी संस्कृत संभाषण उपस्थित थे।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।