🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
१८ जून/इतिहास-स्मृति
१८जून,१५७६ को सूर्य प्रतिदिन की भाँति उदित हुआ; पर वह उस दिन कुछ अधिक लाल दिखायी दे रहा था। चूँकि उस दिन हल्दीघाटी में खून की होली खेली जाने वाली थी।एक ओर लोसिंग में अपने प्रिय चेतक पर सवार हिन्दुआ सूर्य महाराणा प्रताप देश की स्वतन्त्रता की रक्षा के लिए डटे थे, तो दूसरी ओर मोलेला गाँव में मुगलों का पिट्ठू मानसिंह पड़ाव डाले था।
सूर्योदय के तीन घण्टे बाद मानसिंह ने राणा प्रताप की सेना की थाह लेने के लिए अपनी एक टुकड़ी घाटी के मुहाने पर भेजी।यह देखकर राणा प्रताप ने युद्ध प्रारम्भ कर दिया।फिर क्या था; मानसिंह तथा राणा की सेनाएँ परस्पर भिड़ गयीं।लोहे से लोहा बज उठा।खून के फव्वारे छूटने लगे।चारों ओर लाशों के ढेर लग गये। भारतीय हिंदू वीरों ने हमलावरों के छक्के छुड़ा दिये।
यह देखकर मुगल सेना ने तोपों के मुँह खोल दिये।ऊपर सूरज तप रहा था तो नीचे तोपें आग उगल रही थीं। प्रताप ने अपने साथियों को ललकारा, “साथियों,छीन लो इनकी तोपें।आज विधर्मियों की पूर्ण पराजय तक युद्ध चलेगा।धर्म व मातृभूमि के लिए मरने का अवसर बार-बार नहीं आता।” स्वातन्त्र्य योद्धा यह सुनकर पूरी ताकत से शत्रुओं पर पिल पड़े।
राणा की आँखें युद्धभूमि में देश और धर्म के द्रोही मानसिंह को ढूँढ रही थीं।वे उससे दो-दो हाथकर धरती को उसके भार से मुक्त करना चाहते थे। चेतक भी यह समझ रहा था।उसने मानसिंह को एक हाथी पर बैठे देखा, तो वह उधर ही बढ़ गया।पलक झपकते ही उसने हाथी के मस्तक पर अपने दोनों अगले पाँव रख दिये।
राणा प्रताप ने पूरी ताकत से निशाना साधकर अपना भाला फेंका; पर अचानक महावत सामने आ गया। भाले ने उसकी ही बलि ले ली।उधर मानसिंह हौदे में छिप गया।हाथी बिना महावत के ही मैदान छोड़कर भाग गया।भागते हुए उसने अनेक मुगल सैनिकों को जहन्नुम भेज दिया।
मुगल सेना में इससे निराशा फैल गयी।तभी रणभूमि से भागे मानसिंह ने एक चालाकी की।उसकी सेना के सुरक्षित दस्ते ने ढोल नगाड़ों के साथ युद्धभूमि में प्रवेश किया और यह झूठा शोर मचा दिया कि बादशाह अकबर खुद लड़ने आ गये हैं।इससे मुगल सेना के पाँव थम गये।वे दुगने जोश से युद्ध करने लगे।
इधर राणा प्रताप घावों से निढाल हो चुके थे।मानसिंह के बच निकलने का उन्हें बहुत खेद था।उनकी सेना सब ओर से घिर चुकी थी।मुगल सेना संख्याबल में भी तीन गुनी थी।फिर भी वे पूरे दम से लड़ रहे थे।
ऐसे में यह रणनीति बनायी गयी कि पीछे हटते हुए मुगल सेना को पहाड़ियों की ओर खींच लिया जाये। इस पर कार्यवाही प्रारम्भ हो गयी।ऐसे समय में झाला मानसिंह ने आग्रह पूर्वक उनका छत्र और मुकुट स्वयं धारण कर लिया।उन्होंने कहा,” महाराज,एक झाला के मरने से कोई अन्तर नहीं आयेगा।यदि आप बच गये तो कई झाला तैयार हो जायेंगे;पर यदि आप नहीं बचे तो देश किसके भरोसे विदेशी हमलावरों से युद्ध करेगा ?”
छत्र और मुकुट के धोखे में मुगल सेना झाला से ही युद्ध में उलझी रही और राणा प्रताप सुरक्षित निकल गये। मुगलों के हाथ कुछ नहीं आया।इस युद्ध में राणा प्रताप और चेतक के कौशल का जीवन्त वर्णन पण्डित श्यामनारायण पाण्डेय ने अपने काव्य ‘हल्दीघाटी’ में किया है।
……………………………………………
अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳 अब आपकी सुविधा के लिए अन्य मंच पर भी उपलब्ध है।
📌Facebook(फेसबुक)
📌Twitter (ट्विटर)
Tweets by AkhandSanatan
📌Instagram (इंस्टाग्राम)
Https://www.instagram.com/Akhand.Sanatan
📌Telegram (टेलीग्राम)
Https://t.me/AkhandSanatan
📌Youtube (यूट्यूब)
Https://www.youtube.com/c/प्रखरराष्ट्रवादकेप्रेरक
📌Koo (कू)
Https://www.kooapp.com/profile/akhandsanatan
🕉🐚⚔🚩🌞🇮🇳⚔🌷🙏🏻
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।