अपराध का दूसरा व मुख्य कारण यह है कि आज हमारे पास अपने बच्चो को संस्कार देने के लिऐ दस मिनट भी नही है जिसका नतीजा यह है कि बच्चो मे वे संस्कार ही नही है जिससे स्थिति बरदाश्त के बाहर होती चली जा रही है। हम भौतिकवाद मे इतने फंस गये है कि आज हमे पैसे के सिवाय कुछ नही दिखायी दे रहा है हर आदमी की हैसियत आज पैसे से ही मापी जाती है विद्वान गरीब का कोई हालचाल भी नही पूछता है।
शराब व नशीली चीजों का सेवन समाज मे हैसियत दिखाने के काम आने लगी है अब तो हमारी शादियो व पार्टियो मे शराब आदि का इन्तजाम करना बडी बात मानी जाने लगी है। सच्ची व नि:स्वार्थ मित्रता अब नही रह गयी है संयुक्त परिवार न होने से जो बुजुर्ग बच्चो का ध्यान रखते थे वे दर-दर की ठोकरे खा रहे जिसका नतीजा है कि हम अपने संस्कार भूल बैठे है नतीजा सामने है प्रिय पाठको मैं ये भी जानता हूॅ कि जो बाते मैं लिख रहा हूॅ आप सब इन बातों को जानते हो मानते भी हो परन्तु फिर भी मेरी लेखिनी विवश है इसलिए नही कि आपको ये कारण बताना चाहता हूॅ परन्तु इसलिए कि मैं ये बताना चाहता हूॅ अब वास्तव में सीमा पार होने लगी है पानी नाक से ऊपर जा रहा है मेरी लेखिनी का ये दर्द कहीं आपका दर्द ना बन जाये इसलिए जरा इन बातो पर गम्भीरता से सोचे और विचार करे तथा आज से ही कुछ कदम जिन्दागी की ओर उठाये जिससे यह घरती वास्तव मे स्वर्ग बन जाऐ वे बाते है कि अपने बच्चो को उत्तम से उत्तम संस्कार प्रदान करने के लिए जहॉ तक हो सके उन्हे बुजुर्गो की संगत में रखे खुद बुजुर्गो की सेवा करे मैं आपसे इतना जरूर कहूगा कि आप सेवा करने में द्धारका नाथ पुराडरीक या श्रवण कुमार न बने परन्तु बुजुर्गो के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह अवश्य करें जो आपके अपने लिए ही हितकारी होगा ।
सुखी बसे संसार सब, दुखियां रहे न कोय।
बस यही अभिलाषा है मेरी, मेरे भगवन पूरी होय।।
Categories