Categories
उगता भारत न्यूज़

वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी राकेश छोकर की उपलब्धियों को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में किया गया दर्ज

★ राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर हर्ष की लहर,विशिष्ट गणमान्यों ने दी बधाइयां
★वैश्विक आपदा के बीच अवसर ख़ोज, बनाई विशिष्ट पहचान
…………………………
इंसान की लगन और इच्छाशक्ति मजबूत हो तो आपदाओं जैसे कठिन दौर में भी छुपे हुए अवसरों को ढूंढ ,कठिनाइयों के बीच रास्ता निकाला जा सकता है। समाज के लिए कुछ अलग करने की इच्छा शक्ति ऐसे लोगों के मन में नए विचारों को पैदा करती है, इसकी एक बड़ी नज़ीर हैं वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध विभूति राकेश छोकर।


उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के गांव खानपुर अफगान निवासी वरिष्ठ पत्रकार,साहित्यकार एवं प्रमुख समाजसेवी राकेश छोकर ने कोरोना जनित वैश्विक आपदा में उपजे मुश्किल हालातों में भी अपनी कर्मशीलता को निरंतरता से गति देते हुए पत्रकारिता जगत में नए महत्वपूर्ण अवसरों की तलाश की। उन्होंने आपदा काल में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के अधिकतम वेबिनार आयोजनो की मीडिया कवरेज़ एवं सहभागिता के साथ साथ राष्ट्रीय हिंदी दैनिक पत्र में रेगुलर रिपोर्टिंग के लिए प्रशंसनीय भूमिका अदा की है। जिसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड” में स्थान दिया गया है। जो पत्रकारिता जगत के लिए गौरव की बात मानी जा रही है।
श्री छोकर की इस उपलब्धि से पत्रकार जगत, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है। इस उपलब्धि उपरांत उन्हें देश विदेश से बधाइयां प्रेषित हुई है। विशिष्ट जनप्रतिनिधियों ने भी प्रसन्नता जाहिर की है। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, विभिन्न संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत होने के साथ-साथ राकेश छोकर को यूनाइटेड किंगडम की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड,स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल आदि में भी शामिल होने का गौरव प्राप्त है।
विशेष उपलब्धियां :
श्री छोकर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूनाईटेड स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पीस (अमेरिका),गूगल,मैक क्यूरी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया, स्कूल ऑफ लंदन,डब्लू एच ओ ,इंटरनेशनल गाँधी पीस अम्बेसडर अवॉर्ड नेपाल,वर्ल्ड पीस अम्बेसडर एडवोकेट अवॉर्ड इंडोनेशिया आदि देशों से विभिन्न प्रकार के सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें महात्मा गाँधी सम्मान,कल्कि गौरव अवॉर्ड, प्रभात गौरव सम्मान, लाइफ टाइम इंडियन लीजेंड अवॉर्ड, जीरो माइल अवॉर्ड,महाकवि नीरज सम्मान, पत्रकार राष्ट्र गौरव रत्न सम्मान, ग्लोबल अचीवमेंट अवॉर्ड, अम्बेडकर फेलोशिप, सृजन श्री,राष्ट्रीय आरिणी पत्रकार सम्मान सहित आदि सम्मानों से नवाजा जा चुका हैं।
सम्प्रति :
राकेश छोकर की राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका बनी हुई हैं।वह दुनिया के उन छह प्रतिष्ठित लोगों मे शामिल हैं, जिन्हें वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन जैसे वैश्विक संगठनों की सेंट्रल ऑर्गेनिज़िंग कमेटी में स्थान पाया है,औऱ दिल्ली चैप्टर के प्रेसिडेंट हैं।जापान हिंदी कल्चरल सेंटर के ऑनरेरी मेंबर, गाँधी पीस फॉउंडेशन नेपाल के इंटरनेशनल एम्बेसडर, यू.एन. ओ. वॉलिंटियर्स,धराधाम इंटरनेशनल एम्बेसडर थाईलैंड,वर्ल्ड डायलॉग काँसिल , राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ,राष्ट्रीय देव चेतना परिषद,अखंड भारत गुर्जर महासभा सहित कई सामाजिक संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version