आज का चिंतन-20/03/2014
बच के रहें
बेशर्म मुफ्तखोरों से
– डॉ. दीपक आचार्य
9413306077
कुछ लोग ऎसे पैदा हो गए हैं जो खुद धेला भी खर्च नहीं करना चाहते लेकिन मुफ्त में औरों से काम निकलवाने में माहिर हैं। ऎसे खूब सारे लोग हमारे आस-पास भी हैं। ये लोग अपने लाभ के लिए दिन-रात वो सब कुछ करते रहते हैं जिससे उन्हें कुछ न कुछ प्राप्ति होती रहे अथवा इनके काम सधते रहें। न इनका कोई धर्म होता है, न औरों के प्रति संवेदनशीलता, न काम बताने और करवाने का कोई समय, और न ही सामने वाले की परेशानियों या विवशताओं का कोई ख्याल।
ऎसे लोगों पर एक ही भूत सवार होता है कि चाहे जैसे भी हो, उनका काम सबसे पहले निकलना चाहिए, चाहे इसके लिए औरों का समय, शक्ति और धन कितना ही खर्च क्यों न हो जाए। इस किस्म के मुफ्तखोर शातिर सभी स्थानों पर हैं जो लोगों की लल्लो-चप्पो करते हुए कुछ न कुछ हर जगह से हासिल कर लेने की कोशिशों मेें जुटे रहते हैं।
इनमें कई तो अहंकारी होते हैं जो किसी बाड़े में उनकी हरकतों पर हो जाने वाली प्रतिकूल टिप्पणियों पर खफा हो जाते हैं और उस स्थान विशेष तथा इनसे संबंधित लोगों से शत्रुता पाल लिया करते हैं जबकि ऎसे अधिसंख्य मुफ्तखोर हद दर्जे के बेशर्म और नालायक होते हैं, इन्हें कुछ भी कह दिया जाए, कोई फरक नहीं पड़ता। इन्हें सिर्फ अपने कामों से मतलब है, फिर इन्हें चाहे जो सुना दो।
इस किस्म के लोग अपनी पूरी जिन्दगी में एक भी काम सेवा या परोपकार का नहीं करते, बल्कि ये उन्हीं कामों में हाथ डालते हैं जिसमें कुछ न कुछ मिलने की उम्मीद हो। ये दो कदम चलेंगे, दो बातें करेंगे या किसी के काम आएंगे तो तब ही जब कोई लार टपकने लायक दृश्य सामने हो।
इस किस्म के लोग अपनी ओर से न परिश्रम करना चाहते हैं, न कौड़ी भी खर्च करना, लेकिन पाना सब कुछ चाहते हैं। पूरी की पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर लेने के लिए ये जी तोड़ कोशिशों में जुटे रहते हैं। इस प्रजाति के लोग दूसरों का कोई सा काम बिना पैसे उपहार लिए कभी नहीं करते, और दूसरों से हमेशा यह अपेक्षा करते रहते हैं कि उनके सारे काम लोग करते चलें।
ये लोग अव्वल दर्जे के शोषक होते हैं और इनकी जिन्दगी का अधिकांश हिस्सा औरों का शोषण करने में ही गुजरता है। इस किस्म के लोग यह थाह पाने में अच्छी तरह माहिर होते हैं कि किस आदमी से कौनसा काम कैसे निकलवाया जाए और उसके लिए कौनसा प्रलोभन या दबाव हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
अपना घर भरने के आदी ऎसे लोग दूसरों से हमेशा यह उम्मीद रखते हैं कि दुनिया के लोग अपने सारे काम-धाक छोड़कर सिर्फ उन्हीं के काम आएं, जैसे कि इस दुनिया के लोग उन्हीं की सेवा-चाकरी के लिए पैदा हुए हैं।
मानवीय संवेदनशीलता और उदारता से कोसों दूर ऎसे लोग हमेशा जमाने भर का शोषण करने के इतने आदी हो चुके होते हैं कि इनकी हरकतें औरों के लिए अन्याय और अत्याचार की श्रेणी में आ जाया करती हैं। हर तरह के बाड़ों में ऎसे खुदगर्ज, निर्लज्ज, नालायक और धूत्र्त किस्म के लोगों की सत्ता बनी हुई है जो औरों पर कहर ढाते हुए अपने सारे काम निकलवा लिया करते हैं।
आश्चर्य और विडम्बना यह कि ऎसे लोग समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी चवन्नी चला रहे हैं और लोक प्रतिष्ठ होने का चौला धारण किए हुए हैं। जो लोग अपने उल्लू सीधे करने के लिए औरों का समय बर्बाद करते हैं, शोषण और अन्याय करते हैं और सिर्फ अपने ही अपने स्वार्थों में रमे रहते हैं ऎसे लोग समाज, क्षेत्र और देश पर भार ही हैं जिनसे न किसी का भला हो सकता है, न ऎसे लोग समाजसेवा या परोपकार के किसी काम में हाथ बँटा सकते हैं।
ऎसे लोगों से सज्जनों, समाज और क्षेत्र को किसी भी प्रकार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। ऎसे लोगों के लिए किसी भी प्रकार का कोई सा काम करना या इनकी मदद करना ठीक वैसे ही है जैसे कि गाय का दूध दूहकर कुत्तों को आदर सहित पिलाना। बच के रहें ऎसे मुफ्तखोरों से, जो न हमारे किसी काम के हैं, न समाज या अपने क्षेत्र के। देश के लिए इनकी भागीदारी की कल्पना तो पागलपन ही कही जा सकती है।
—000—