निदेशक (राजभाषा) ने एनटीपीसी दादरी में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में इसे बनाये रखने का अनुरोध किया।
कार्यशाला के प्रारंभ में समूह महाप्रबंधक (दादरी) सी शिवकुमार ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से राजभाषा हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने एवं अपने कर्मचारियों को हिंदी कार्य हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के एस मूर्ति ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री श्वेता ने एनटीपीसी दादरी की राजभाषा प्रगति रिपोर्ट, पुरस्कारों एवं विशेष उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत की।
हिंदी कार्यशाला में एनटीपीसी दादरी साईट मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के सदस्यों सहित महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) देबाशीष दास, महाप्रबंधक (प्रचानल) बिधान कुमार चटोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईधन प्रबंधन) जी के मोहंती उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा) आलोक अधिकारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (कारपोरेट कम्यूनिकेशनस) पंकज नरायण सक्सेना ने किया।