manu mahotsav banner 2
Categories
उगता भारत न्यूज़

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी : तुम्हारा हाल भी होगा – कमलेश तिवारी जैसा

 

जब देशभक्ति की बात करने पर जान से मारने की धमकियां आने पर समझ लेना चाहिए कि दुश्मन को कितनी गहरी चोट लगी है। लेकिन कुर्सी के भूखे हमारे नेता पाकिस्तान का गुणगान करने से नहीं डरते और मुर्ख जनता भी पाकिस्तान का गुणगान करने वाली पार्टियों को देशभक्त समझ वोट दे आती है। 

जनता को देशहित को ध्यान में रख पाकिस्तान का समर्थन करने वाली पार्टियों को वोट देने की बजाए NOTA को अपना उम्मीदवार समझ वोट दें। उस पार्टी ने चाहे जितना प्रभावी नेता क्यों न उतारा हो, किसी कीमत पर उस पार्टी को वोट न दें। यही समय की पुकार है। लेकिन वोट जरूर दें। बहुत हो गया पाकिस्तान का गुणगान कर बेगुनाह हिन्दू-मुसलमानों का कत्लेआम। पाकिस्तान का समर्थन कर रही पार्टियां जवाब दें कि “पाकिस्तान ने भारत को जख्म देने के अलावा क्या दिया है?”   
मशहूर कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के प्रमुख राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है। राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें धमकियाँ दी जा रही हैं कि उनका हाल कमलेश तिवारी जैसा कर दिया जाएगा। हास्य कलाकार ने कहा कि उन्हें और उनके सहयोगियों, अजीत सक्सेना और गरवित नारंग को भी धमकी भरे फोन आ रहे हैं।

वीडियो में राजू श्रीवास्तव कह रहे हैं, “जब देश पर कोई भी आक्रमण करता है, चाहे वो चीन हो या पाकिस्तान, आपकी तरह मैं भी गुस्से में आ जाता हूँ। मेरा सारा आक्रोश मेरी कॉमेडी में निकलता है और इस तरह से मैं देश के दुश्मनों को अपनी कॉमेडी के जरिए लताड़ता हूँ, गालियाँ देता हूँ। हर हिंदुस्तानी का फर्ज है कि अपने देश के साथ खड़ा हो, इंडियन आर्मी को अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करे। मेरी कॉमेडी ही मेरा हथियार है लेकिन ऐसा करने पर मुझे पाकिस्तान की ओर से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।

राजू श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संपर्क किया है। राजू श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि कुछ अज्ञात लोग उन्हें डराने और परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। हास्य अभिनेता ने वीडियो में बताया कि फोन पर उन्हें कहा जा रहा है कि उनके बच्चों को मार दिया जाएगा और उनका हाल कमलेश तिवारी जैसा होगा।

पिछले वर्ष 18 अक्‍टूबर, 2019 को नाका थाना क्षेत्र में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की उनके घर में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में कई मौलवियों के नाम सामने आए थे। इसके बाद यूपी पुलिस और गुजरात एटीएस की कार्रवाई में कई लोग गिरफ़्तार किए गए थे। मुख्य आरोपित अशफ़ाक़ और मोईनुद्दीन ने स्वीकार किया था कि पैगम्बर मुहम्मद पर दिए गए बयान के कारण उन्होंने हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में बरेली के मौलाना सैयद कैफ़ी अली का नाम भी सामने आया था। उसने हत्यारोपितों की मदद की थी और उन्हें संरक्षण दिया था।

राजू श्रीवास्‍तव के साथ यह पहला मामला नहीं है। बीते वर्ष मई में उनसे रंगदारी माँगी गई थी। एक वीडियो द‍िखाकर उन्‍हें ब्‍लैकमेल कर रंगदारी माँगी गई थी जिसकी शिकायत उन्‍होंने यूपी के डीजीपी से की थी। लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर रंगदारी मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया था।

7 साल पहले भी मिल चुकी है धमकी 

7 साल पहले भी मुंबई में राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान के कराची और दुबई से फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इसे लेकर उन्होंने महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज कराई थी। बता दें कि राजू श्रीवास्‍तव इन दिनों नोएडा में बनने वाली फ‍िल्‍मसिटी को लेकर चर्चा में हैं। वह कई बार यूपी की फ‍िल्‍मसिटी के मामले में दुबई गैंग पर निशाना साध चुके हैं।

इंडिया फर्स्ट से साभार

Comment:Cancel reply

Exit mobile version