दिसंबर 2021 में प्रोविजनल वर्ल्ड पार्लियामेंट का 15 वां सत्र होगा नई दिल्ली में

IMG-20201223-WA0013

★ वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन ने किया सेंट्रल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का गठन
……………………………….
राकेश छोकर / नई दिल्ली
……………………………..
वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन एवं अर्थ कॉन्स्टिट्यूशन (अमेरिका) के ग्लोबल प्रेसिडेंट डॉक्टर ग्लेन टी मार्टिन ने जानकारी साझा करते हुए घोषणा की है कि दिसंबर 2021 में ह्यूमन राइट्स डे को संज्ञान में रखते हुए प्रोविजनल वर्ल्ड पार्लियामेंट का 15वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जिस के सफल आयोजन हेतु सेंट्रल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का गठन किया गया है।


मिस्टर मार्टिन के अनुसार सेंट्रल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी में डॉ ग्लेन टी मार्टिन(अमेरिका), मिसेज लारा जॉर्ज (अमेरिका), कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष – राष्ट्रीय सैनिक संस्था), अमित पॉल ( जनरल ग्लोबल सेक्रेटरी) ,पी नरसिम्हा मुर्थही ( प्रेसिडेंट इंडिया), राकेश छोकर – ( प्रेसिडेंट दिल्ली चैप्टर) शामिल हैं। उक्त कमेटी प्रोविजनल वर्ल्ड पार्लियामेंट के आयोजन की समस्त व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालेगी। जिनके निर्देशन में सब सेंट्रल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य चयनित किये जायेंगे। वह कमेटी आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
वैश्विक स्तर के इस महत्वपूर्ण आयोजन में दुनिया के सभी देशों के डेलीगेट पधारेंगे।
चार दिवसीय आयोजन की संभावित तिथियां 10 से 13 दिसंबर , 2021 रखी गई हैं। इस वैश्विक आयोजन में भारत के प्रमुख जनप्रतिनिधि, विभिन्न दूतावासों के गणमान्य, सेलिब्रिटी सहित आदि विशिष्ट जन प्रतिभाग करेंगे ,ऐसी उम्मीद जताई गई है।आयोजन में कोरोना जनित वैश्विक आपदा से तात्कालिक वैकल्पिक व्यवस्था संज्ञान में रखी जायेगी।

Comment: