अमेरिकी संसद में गूंजा गायत्री मंत्र…

gaytri mantra in amrici sansad

आपने मंदिरों और घरों में होते हवन यज्ञ आदि में गायत्री मंत्र की गूंज
सुनी होगी लेकिन जब आपको ये पता लगे कि किसी संसद में गायत्री मंत्र
बोला गया तो आप शायद यहीं कहेंगे कि भारतीय संसद में
ही ऐसा हो सकता है लेकिन आपके चेहरे का रिएक्शन क्या होगा जब
आपको यह पता चले कि गायत्री मंत्र भारत संसद में नहीं अमेरिकी संसद में
बोला गया।

जी हां इस मंत्र का जाप कपूरथला के सपूत व यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ
हिंदुइज्म के प्रधान राजन जैड ने किया। इस दौरान उन्होंने ऋग्वेद, उपनिषद व
भगवत गीता की पंक्तियों का उच्चारण किया। राजन ने
बताया कि उन्होंने भगवा वस्त्र धारण कर दोपहर बारह बजे हाऊस में
गायत्री मंत्र का जाप आरंभ किया और इसके बाद हिंदू ग्रंथ ऋग्वेद, उपनिषद्
और भगवत गीता के उच्चारण से पूरा हाऊस हिंदू धर्म में रंगा हुआ दिखाई
दिया।

उन्होंने भगवत गीता की एक कापी कांग्रेसमैन माइकल होडा को दी,
जिन्होंने उनका हाऊस से परिचय करवाया और उनका धन्यवाद किया।
राजन ने बताया कि उन्हें हाऊस के चैपलेन पैट्रिक जे. कॉर्नराय का निमंत्रण
मिला था, जिसमें उन्हें हाऊस का शुभारंभ हिंदू प्रार्थना से करने के लिए
कहा गया था।

Comment: