मारे शर्म के कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं निकल पा रहे घर से : कपिल सिब्बल
25/11/2020 अमन आर्यआज कांग्रेस में मच रहे कोहराम का कारण है कि पार्टी को देखने वाला कोई पूर्णकालीन अध्यक्ष का नदारत होना। इस समय कांग्रेस की वही स्थिति है जो बेलगाम घोड़े की होती है। कल तक परिवार के इशारे पर ही बोलने वाले अप्रत्यक्ष रूप से परिवार के ही विरुद्ध उठ खड़े हुए हैं। जो अच्छे संकेत नहीं हैं। जैसाकि अनुमान लगाया जा रहा था कि 2024 चुनावों तक कांग्रेस दो भागों में विभाजित हो सकती है। इतनी पुरानी पार्टी का इतने लम्बे समय तक कोई अध्यक्ष नहीं। परिवार किसी अन्य के हाथ पार्टी सौंपना नहीं चाहती। अगर चाह भी रही हो, रिमोट अपने ही हाथ में रखना चाहती है, जो किसी को पसंद नहीं। यदि समय रहते नहीं सूध नहीं, कांग्रेस की रही सही पहचान भी नहीं रहेगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी में अपनी आवाज़ उठाने के लिए कोई मंच ही नहीं है, क्योंकि वो कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने अपने उस बयान से सहमति जताई, जिसमें उनका कहना था कि देश में कांग्रेस अब भाजपा के सामने एक प्रभावशाली विपक्ष नहीं है।
‘इंडिया टुडे’ के राजदीप सरदेसाई के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आप एक प्रभावशाली विकल्प कैसे बन सकते हैं, जब आपके पास पिछले 18 महीनों से कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष तक नहीं है और पार्टी में इसे लेकर कोई विचार-विमर्श ही नहीं हुआ है कि चुनाव में हार क्यों हो रही है। उन्होंने साफ़ किया कि वो गाँधी परिवार के खिलाफ बगावत नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अधीर रंजन चौधरी की भी आलोचना की, जिन्होंने उन्हें नसीहत दी थी।
उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को सलाह दी कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आ रहे हैं और उन्हें ये साबित करने के लिए मेहनत करना चाहिए कि राज्य में कांग्रेस एक ताकत है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टार प्रचारकों की सूची में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस कार्यकर्ता घर से भी नहीं निकल सकते, क्योंकि उनसे पूछा जाता है कि आपकी पार्टी को क्या हो रहा है?
उन्होंने पूछा कि आम कार्यकर्ताओं की भावनाओं का क्या? उन्होंने कहा कि उनकी भावनाओं को तो ठेस पहुँची ही है, साथ में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ भी यही हुआ है। उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि एक दिन में बदलाव नहीं हो सकता, लेकिन हम 2014 हारे और 2019 भी हारे। उन्होंने दावा किया कि वो किसी को चुनौती नहीं दे रहे, लेकिन हमें बाहर निकल कर जनता को कांग्रेस की विचारधारा के बारे में बताना होगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव की माँग कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि जब राहुल गाँधी ही कह रहे हैं कि वो पार्टी का अध्यक्ष नहीं बने रहना चाहते, तो फिर नेतृत्व में बदलाव की माँग करने के आरोप उन पर कैसे लगाए जा सकते हैं? उन्होंने कहा कि लोग अभी भी राहुल गाँधी की ओर देख रहे हैं, क्योंकि ये सिर्फ पार्टी ही नहीं, बल्कि देश को भी ‘चंद लोगों से’ बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी वफादारी किसी खास व्यक्ति के प्रति नहीं, बल्कि देश के लिए है। उन्होंने ऐलान किया कि वो तब तक सवाल उठाना बंद नहीं करेंगे, जब तक विचार-विमर्श और संवाद शुरू नहीं हो जाता। उन्होंने अधीर रंजन चौधरी को सलाह दी कि वो उनकी चिंता छोड़ कर पश्चिम बंगाल की चिंता करें। उन्होंने अशोक गहलोत को भी सलाह दी कि वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं की चिंता करें।
उधर पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी कहा कि कांग्रेस के नीतिगत ढाँचे की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी के प्रदर्शन में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट ही आई है। उन्होंने सलाह दी कि कांग्रेस को इतना साहसी बनना होगा कि गिरावट के उन कारणों को पहचाने और उन पर काम करे।चिदंबरम ने कहा कि उपचुनाव इस बात प्रमाण हैं कि कांग्रेस की संगठनात्मक दृष्टिकोण से कोई पकड़ नहीं रह गई है। इतना ही नहीं जिन राज्यों में उपचुनाव हुए हैं, उनमें कांग्रेस कमज़ोर ही हुई है।
इसलिए कट रही है कांग्रेस जमीन से —