चौधरी जयसिंह छोकर का उच्च आदर्श समय जीवन करता रहेगा हम सबका देर तक मार्गदर्शन : डॉ राकेश आर्य

IMG-20201102-WA0018

★ ब्यूरो चीफ राकेश छोकर के पिता की सामूहिक श्रद्धांजलि में उमड़े गणमान्य जन
★ देश विदेश की प्रमुख संस्थाओं, गणमान्यों से मिले शोक संदेश
. ……………..
नई दिल्ली / सहारनपुर
………………….
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक सच कहूं के ब्यूरो चीफ एवं देश विदेश की प्रमुख संस्थाओं से गहरे जुड़े हुए प्रमुख समाज सेवी, वरिष्ठ साहित्यकार राकेश छोकर के पिता चौधरी जयसिंह की सामूहिक श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ गणमान्य जनों सहित क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा। पत्रकारिता जगत की प्रमुख हस्तियों ने भी श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की।


विदित हो कि विगत 26 मई की शाम को वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी राकेश छोकर के पिता चौधरी जयसिंह का निधन हो गया था। उनके निधन उपरांत सोमवार को अपराहन 1:00 बजे सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना जनित आपदा से निबटने के लिए स्थापित नियमों के तहत वरिष्ठ गणमान्य जनों और क्षेत्रीय लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। परंपरागत रूप से पगड़ी रस्म का आयोजन किया गया। शांति पाठ और मौन धारण के साथ मृतक आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। देश विदेश की प्रमुख संस्थाओं अखिल भारतीय किसान महासंघ (आईफा) छत्तीसगढ़, वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन अमेरिका, गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल, वर्ल्ड डायलॉग काउंसिल दिल्ली, जापान हिंदी कल्चरल सेंटर टोक्यो, धरा धाम इंटरनेशनल थाईलैंड, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा, अखंड भारत गुर्जर महासभा, राजस्थान गुर्जर महासभा, करप्शन फ्री इंडिया, इंकलाब विकास दल आदि प्रमुख संस्थाओं ने शोक संदेश प्रेषित किए।
डॉक्टरआनंद कुमार गुर्जर के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक डॉक्टर सुशील चौधरी, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन, इंकलाब विकास दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष साधुराम पवार, क्रांति सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सिरोही, राष्ट्रीय हिंदी दैनिक सच कहूं के संपादक (दिल्ली एडिशन) ऋषिपाल अरोड़ा, प्रबंधक मोहनजी इंसा, पूर्व परियोजना निदेशक एवं कोषाअधिकारी जगपाल सिंह चौहान, वरिष्ठ साहित्यकार जितेंद्र पांडे उत्तेजित, वरिष्ठ पत्रकार बलवीर सिंह तोमर, गुर्जरदूत के संपादक विपिन आर्य, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी धनपाल सिंह, चौधरी मांगेराम, चौधरी कुलबीर सिंह, चौधरी राजाराम, चौधरी देवराज सिंह, चौधरी गजराज सिंह, धर्मवीर सिंह, सीनियर इंजीनियर सुधीर पवार, इकराम चौहान, मास्टर सोरण सिंह सहित अनेकों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित थे।

उगता भारत के संपादक डॉ राकेश कुमार आर्य ने अपने शोक संदेश में कहा कि चौधरी जय सिंह का हमारे बीच से जाना मानव सुर्खरू गुलाब का शाख से टूट जाना है। उन्होंने कहा कि चौधरी जय सिंह का जीवन तपे हुए साधक की भांति था। जिन्होंने न केवल अपनी सुयोग्य संतान का निर्माण किया बल्कि राष्ट्र व समाज के लिए सुयोग्य सुपुत्र प्रदान कर एक महान पिता का उत्तर दायित्व निर्वाह करते हुए समाज और संसार को सुव्यवस्था देने में भी अपना सहयोग प्रदान किया। इतना ही नहीं उनके मानवीय गुण और उच्च आदर्श उनकी जीवनशैली से स्वयं ही झलकते थे । निश्चय ही उनके व्यक्तित्व की विशेषताएं देर तक और दूर तक हम सबका मार्गदर्शन करती रहेंगी।

Comment: