टी.नारायण
यदि आप उन लोगों में शामिल हैं जो आलस्य के कारण सुबह की सैर या कसरत करने से बचना चाहते हैं तो आपको प्रेरित करने के लिए गूगल ने टॉकिंग शूज यानी बोलने वाले जूते तैयार किए हैं। इंटरनेट की दुनिया के बेताज बादशाह गूगल ने इससे पहले एक हाईटेक चश्मा तैयार किया था।
उस चश्मे में इंटरनेट, फोन और फोटोग्राफी की सुविधा मौजूद थी, जिसकी जानकारी हम आपको दे चुके हैं। अब गूगल ने एडिडास के जूतों में फेर-बदलकर बोलने वाले जूते तैयार किए हैं। चुस्त-दुरुस्त रहने की इच्छा रखने वालों के लिए यह जूता एक ट्रेनर की तरह मददगार साबित होगा। अगर आप इसे पहनकर लंबे समय तक बेकार बैठेंगे तो यह आपको चलने या दौड़ने के लिए प्रेरित करेगा। जॉगिंग करते समय कहीं आप रास्ता न भूल जाएं, इसलिए यह आपको रास्ते की रियल टाइम जानकारी भी देगा। फिर भी अगर आप गलत रास्ते पर गए तो ये आपको आगाह करेगा। गूगल ने एडिडास के जूतों में फीते के नीचे एक छोटा कंप्यूटर मशीन और स्पीकर जोड़ा है जो जूते के सोल में लगे एकस्लेरोमीटर, गायरोस्कोप और प्रेशर सेंसर की मदद से आपकी गतिविधियों पर नजर रखता है।
इसमें दिशा ज्ञान के लिए गूगल मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जो इंटरनेट की मदद से आपको सही दिशा में जाने की जानकारी देता है। आप ब्लूटूथ की मदद से ये बातें अपने कान में लगे हेडफोन या इयरफोन से भी सुन सकते हैं। हालांकि कंपनी ने फिलहाल टॉकिंग शूज के प्रोटोटाइप तैयार किए हैं। उपभोक्ताओं को इस जूते के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।