पलक झपकते ही होगी मूवी डाउनलोड
सैमसंग ने इंटरनेट क्रांति के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई हासिल की है। कोरिया की इस कंपनी ने हाल ही में 5जी वायरलेस टेक्नोलॉजी के परीक्षण में सफलता अर्जित की है। सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स का दावा है कि भविष्य में आप महज एक सेकेंड में एक पूरी फिल्म डाउनलोड कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि परीक्षण के दौरान एक सेकेंड में एक जीबी डाटा को सफलतापूर्वक ट्रांसमिट किया गया। 3जी और 4जी की तुलना में ये सैकड़ों गुना से भी ज्यादा स्पीड में इंटरनेट सर्फिंग करने की सुविधा देगा। 5 जी टेक्नॉलोजी की मदद से उपभोक्ता बिना रोक टोक के इंटरनेट पर मौजूद हाई डेफनिशन वीडियो का आनंद ले सकेंगे। इसकी मदद से अल्ट्रा हाई एचडी वीडियो को भी आप रीयल टाइम में स्ट्रीम कर सकते हैं। ये तकनीक खास तौर पर बड़ी और मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए खासी मददगार साबित होगी। हालांकि अभी तक भारत में 3जी और 4जी का विस्तार नाम मात्र है, ऐसे में 5जी सेवा के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा।