Categories
उगता भारत न्यूज़ भाषा

जापान हिंदी कल्चरल सेंटर के ऑनरेरी मेंबर ( मानद सदस्य) बनाए गए राकेश छोकर

★ टोक्यो से जारी किया गया इस आशय का सम्मान पत्र
★ देश विदेश के प्रतिष्ठित गणमान्यों ने दी श्री छोकर को बधाई
……………………..
नई दिल्ली
……………………..
जापान में भारतीय संस्कृति औऱ हिंदी कल्चरल को समर्पित “ जापान हिंदी कल्चरल सेंटर ” ने वरिष्ठ पत्रकार , साहित्यकार एवं समाजसेवी राकेश छोकर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करते हुए “ ऑनरेरी मेंबरशिप” (मानद सदस्यता) प्रदान की है।
जापान की राजधानी टोक्यो से जापान हिंदी कल्चरल सेंटर की मेंबरशिप डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव मिस यूमी तानाका ने विशेष मानद पत्र जारी करते हुए बताया है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों उपलब्धियां प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं समाजसेवी राकेश छोकर को जापान हिंदी कल्चरल सेंटर में विशेष ऑनरेरी मेंबरशिप प्रदान की गई है। उनकी सदस्यता से वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति औऱ हिंदी कल्चर समृद्ध होगा। अभी तक हिंदी कल्चर पर किए गए उनके कार्यों की सराहना की गई है। विदित हो कि जापान हिंदी कल्चरल सेंटर विदेश की धरती पर भारतीय संस्कृति औऱ हिंदी कल्चर के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण भागेदारी निभाता आया है।गीता के प्रचार प्रसार के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, जरूरतमंदो की सेवाओं को प्रार्थमिकता प्रमुख लक्ष्य रहा है।
जापान हिंदी कल्चरल सेंटर की अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा शर्मा, उपाध्यक्ष कोउ यामोउका सन जापान,पोलैंड से प्रोफेसर डॉ सुधांशु शुक्ला, डॉ मोहन लाल वर्मा,प्रमुख पर्यावरणविद डॉ संजीव कुमारी,डॉ देवनारायण गुर्जर, समाजशात्री डॉ राकेश राणा, प्रसिद्ध लेखक डॉ राकेश कुमार आर्य,वरिष्ठ समाजसेवी तसवीर सिंह चपराना ,डॉ महिपाल सिंह , सेलिब्रिटी सुरभि भाटी, अभिनेता राजन कुमार, प्रसिद्ध आर्टिस्ट उदित नारायण बैंसला, हनुमान सैनी,वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण भारतीय, प्रेमराज भाटी,श्याम गुर्जर राजगढ़ , छितरलाल कसाना,कवयित्री अनुराधा अच्छवान आदि गणमान्यों ने श्री छोकर को बधाई, शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version