Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

हमें उजाला करना है

रुपये एकत्रित करना है।
हमको गुल्लक भरना है।
इन रुपयों से वृद्धों की,
हमको सेवा करना है।

गली सड़क में इधर उधर,
बूढ़े ठेड़े दिख जाते।
लाचारी में बेचारे,
पीते न कुछ खा पाते।
इनकी झोली भरना है।
इन्हें मदद कुछ करना है।

कपड़े इनके पास नहीं,
सरदी गरमी सह जाते।
सहन नहीं जो कर पाते,
बिना मौत के मर जाते।
हमें दुखों को हरना है।
उनकी रक्षा करना है।

पर सेवा का बच्चों में,
भाव जगाना है हमको।
हाथों में लेकर सूरज,
हमें हटाना है तम को।
हमें उजाला करना है।
अंधकार से लड़ना है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version