वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन (अमेरिका) इंडिया के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर बने राकेश छोकर : राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के गणमान्य जनों ने दी बधाई
नई दिल्ली / अजय आर्य
………… .. …. …. .
वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी, राकेश छोकर को वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन (अमेरिका) ने इंडिया चैप्टर में मीडिया नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर ग्लेन टी मार्टिन ने इस आशय का एक पत्र जारी किया है। उनकी इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय , अंतरराष्ट्रीय स्तर के गणमान्य जनों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।
कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन के ग्लोबल प्रेसिडेंट डॉक्टर ग्लेन टी मार्टिन ने पत्र संख्या 2020 / ओ. एन.-4 जारी कर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी , लेखक एवं वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन पार्लियामेंट एसोसिएशन दिल्ली चैप्टर के प्रेसिडेंट राकेश छोकर को इंडिया नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।
उन्हें यह जिम्मेदारी एसोसिएशन में किए गए महत्वपूर्ण ,भागेदारी एवं कार्यों को देखते हुए की है। एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्री छोकर को शुभकामनाएं दी हैं। वही देश विदेश के वरिष्ठ गणमान्य ने भी उन्हें बधाइयां प्रेषित की है। उनकी इस नियुक्ति से मीडिया जगत में भी खुशी की लहर हैं। इसके अलावा एसोसिएशन की ओर से कोविड- 19 से उपजी वैश्विक आपदा के दौरान किये गए साहसिक कार्यों के बाद मिली राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय उपलब्धियों पर ख़ुशी जताते हुए,उन्हें बधाइयाँ दी ।
उन्हें बधाइयां प्रेषित करने वालों में प्रेसिडेंट डॉ ग्लेन टी मार्टिन (अमेरिका),डॉ रोजर कौटिल्य (अमेरिका), एसोसिएशन के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट पी एन मूर्थही, अंतराष्ट्रीय मार्गदर्शक डॉ सुधीर तारे,अंतरराष्ट्रीय सदस्य डॉ संजीव कुमारी,ट्रेजरर दिल्ली चैप्टर सुरभि भाटी, सेक्रटरी दिल्ली चैप्टर मनीषा दहिया, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा डॉ मोहनलाल वर्मा, डॉक्टर देवनारायण गुर्जर, प्रवीण भारतीय, सुमन ऑस्कर,पुष्पा गरोठिया, शिवा लोहारिया, प्रसिद्ध ऑर्टिस्ट उदित नारायण बैंसला, हनुमान सैनी, सेलिब्रिटी,अभिनेता राजन कुमार,अभिनेता लोकेश तिलकधारी,अभिनेता प्रताप सोनी,युवा कवि जितेंद्र पाण्डेय ,समाज सेवी प्रेमराज भाटी,संतराम राठी आदि शामिल हैं।