पटना । ( सत्यजीत कुमार ) कबीर पंथी समुदाय के प्रमुख मनमोहन साहिब को हिंदू महासभा का संरक्षक बनाया गया है । इस संबंध में पार्टी की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि श्री मनमोहन साहेब राष्ट्रवादी चिंतन के व्यक्ति हैं , जो कि भारतीय सनातन परंपरा को मजबूत करने के लिए संघर्ष करते रहते हैं । पार्टी की पटना में हुई बैठक में श्री मनमोहन साहिब को यह दायित्व दिया गया। जिसके बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री साहिब का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से निश्चय ही संगठन को मजबूती प्राप्त होगी और हम मिलकर सनातन विरोधी शक्तियों का सामना करने में सफल होंगे ।
श्री मनमोहन साहिब ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि सनातन के प्रति वह बहुत ही श्रद्धावान हैं । यदि अखिल भारत हिंदू महासभा के साथ आने से हम सनातन की रक्षा कर पाएंगे तो यह उनके जीवन का बहुत बड़ा सुखद क्षण होगा । उन्होंने कहा कि देश विरोधी शक्तियां सनातन की शत्रु हैं । जिनका सामना करना इस समय सबसे बड़ी आवश्यकता है । उनकी नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री एस डी विजयन ने कहा कि श्री मनमोहन साहिब भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की सनातन परंपरा के प्रतीक हैं । निश्चय ही उनके आने से हम अपने सनातन मूल्यों की रक्षा करने के अपने संघर्ष को और भी अधिक तेजी से लड़ पाएंगे।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।