‘महाकवि नीरज सम्मान’ से सम्मानित किए गए वरिष्ठ साहित्यकार राकेश छोकर ; समाज के गणमान्य लोगों ने दी बधाई
★ राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में रचनात्मक योगदान पर मिली उपलब्धि
★ देश के अन्य चार वरिष्ठ साहित्यकारों का भी हुआ सम्मान, देश के वरिष्ठ गणमान्यो ने दी बधाई
………………………………………………
नई दिल्ली ( अजय आर्य)
विश्व हिन्दी रचनाकार मंच” द्वारा महाकवि गोपाल दास “नीरज” की पुण्य स्मृति में संचालित “रचनाकार प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार – प्रसार में रचनात्मक योगदान के लिए प्रतिष्ठित “महाकवि नीरज सम्मान” से वरिष्ठ पत्रकार , समाजसेवी एवं साहित्यकार राकेश छोकर को विभूषित किया गया है।
इस आशय की जानकारी विश्व हिंदी रचनाकार मंच के संस्थापक एवं संचालक राघवेंद्र ठाकुर ने समान पत्र जारी कर दी है। सम्मानित होने वाले अन्य रचनाकार अनिता सुधीर आख्या लखनऊ (उ प्र), नम्रता शील वार्ष्णेय , जयपुर (राजस्थान), श्री प्रकाश गुप्ता “हमसफ़र”
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) , महेन्द्र राम प्रवक्ता
आजमगढ़ (उ प्र ) शामिल है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी श्री छोकर को राष्ट्रीय , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न दर्जनों प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। विभिन्न राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सामाजिक एवं साहित्यिक संगठनों से उनका जुड़ाव रहा है। अभी हाल में उन्हें प्रतिष्ठित स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में भी नाम दर्ज कराने की उपलब्धि हासिल हुई थी।
देश के कोने कोने से श्री छोकर को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इनमें प्रमुखत पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय रामचंद्र विकल की सुपुत्री एवं मुजफ्फरनगर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक दल की राष्ट्रीय सचिव डॉ रमा नागर, अपना दल के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेपाल सिंह कसाना, राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री कालू लाल गुर्जर, अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर मोहन लाल वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवनारायण गुर्जर, सूर्यवंशी इंद्रजीत प्रतिहार गुर्जर, प्रमुख पर्यावरणविद डॉक्टर संजीव कुमारी, वरिष्ठ साहित्यकार अनुराधा अच्छवान, ग्लैमर सेलिब्रिटी सुरभि भाटी, युवा साहित्यकार जितेंद्र पांडे उत्तेजित, समाजसेवी श्याम सिंह गुर्जर, कमल सिंह गुर्जर, साधु राम पवार, जम्मू से अब्बास चौधरी, बिहार से गीतकार शैलेंद्र कुमार, कवयित्री वैशाली गुप्ता , समाजवादी पार्टी के सहारनपुर जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन आदि शामिल है।