राष्ट्रीय देव चेतना परिषद का गठन : प्रभु चौधरी अध्यक्ष निर्वाचित , डॉ मोहनलाल वर्मा उपाध्यक्ष , राकेश छोकर बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव , डॉ संजीव कुमारी व अनुराधा राष्ट्रीय सचिव

IMG-20200817-WA0037

★ राष्ट्र सेवा की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम
…………………………………
अजय आर्य / नई दिल्ली
……………………………….
अखण्ड भारत गुर्जर महासभा के आव्हान पर देश के समस्त पशु पालक समाज के आराध्य देवता श्री देवनारायणजी के अनुयायी गुर्जर, गायरी, पाल, बघेल, निखर, धनगर एवं गडरिया समाज के प्रमुखो के विचार विमर्श से राष्ट्रीय देव चेतना परिषद् का गठन का निर्णय किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए परिषद के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव राकेश छोकर ने बताया कि भगवान देवनारायण जी के अनुयायियों की सामाजिक समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाने का काम उपरोक्त परिषद करेगी।

श्री छोकर ने बताया कि बैठक में सर्वानुमति से संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रभु चौधरी को नियुक्त किया गया है। परिषद् (देव चेतना परिवार) समाज में शिक्षा, साहित्य, धर्म, संस्कृति के लिये प्रचार-प्रसार के प्रयास करेगी। नव निर्वाचित डॉ. चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वरिष्ठ परामर्शदाता दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. श्यामसिंह ‘शशि‘, डॉ. हरिसिंह पाल एवं जयपुर के डॉ. देवनारायण गुर्जर के परामर्श से कार्यकारिणी का गठन किया।

सभी पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जिस उम्मीद के साथ परिषद का दायित्व सौंपा गया है उस पर खरा उतरने का वह हर संभव प्रयास करेंगे और परिषद के विचारों का प्रचार-प्रसार करने व समाज के साथ-साथ राष्ट्र सेवा करने के अपने दायित्व का पूर्ण निष्ठा से पालन करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. चौधरी, उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल वर्मा (जयपुर), राजीव पाल आगरा, डॉ. शिवा लोहारिया, महासचिव राकेश छोकर सहारनुपर(उ.प्र.), सचिव डॉ. संजीवकुमारी गुर्जर पानीपत (हरियाणा), श्री देवीलाल गाडरी भीलवाड़ा, श्रीमती अनुराधा अच्छवान नई दिल्ली, संगीता पाल कच्छ(गुजरात) एवं कोषाध्यक्ष श्री विक्रमसिंह चौधरी देवास को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नियुक्त किया गया।

Comment: