‘ नीरज काव्यश्री सम्मान’ से विभूषित हुई वरिष्ठ कवयित्री अनुराधा अच्छवान , यह कवि गोपाल दास ‘नीरज’ की पुण्य स्मृति में दिया गया सम्मान है

IMG-20200817-WA0037

योग्य प्रतिभा को सम्मानित हुआ देखकर सम्मान भी हुआ सम्मानित
…………………………………………………
अजय आर्य/ नई दिल्ली
………………………………. ………………..
देश की जानी-मानी वरिष्ठ कवयित्री अनुराधा अच्छवान को महाकवि गोपालदास “नीरज” की पुण्य स्मृति में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए ” नीरज काव्य श्री सम्मान” से सम्मानित किया गया है। गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

हिंदी के क्षेत्र में काव्य जगत की प्रमुख हस्ताक्षर मानी जाने वाली कवयित्री अनुराधा अच्छवान को विश्व हिंदी रचनाकार मंच ने महा कवि गोपाल दास नीरज की पुण्य स्मृति में संचालित सम्मान योजना अंतर्गत हिंदी के प्रचार प्रसार में रचनात्मक योगदान के लिए “ नीरज काव्यश्री सम्मान ” से विभूषित किया है। इस आशय की घोषणा हिंदी रचनाकार मंच के संस्थापक एवं संचालक राघवेंद्र ठाकुर ने सम्मान पत्र जारी कर की है। इस सम्मान की घोषणा उपरांत साहित्य जगत में खुशी की लहर है। अनुराधा अच्छवान बागपत जनपद के ग्राम बुढ़ेडा निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. ब्रहमसिंह अच्छवान की पुत्रवधू औऱ युवा व्यवसायी सिद्धार्थ अच्छवान की पत्नी हैं।वह मूलतः शामली जनपद के ग्राम जसाला की बेटी हैं।
परास्नातक एवं बी एड डिग्रीधारक अनुराधा अच्छवान को अभी तक हिंदी के क्षेत्र में रानी लक्ष्मीबाई काव्य श्री सम्मान,कलम के सिपाही सम्मान,श्रेष्ठ कवयित्री सम्मान,महादेवी वर्मा शक्ति सम्मान,मातृभूमि गौरव सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।वह राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना संगठन की राष्ट्रीय सचिव भी हैं। इस सम्मान की घोषणा से साहित्य जगत में खुशी की लहर है औऱ उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई प्रेषित करने वालों में राष्ट्रीय शिक्षक सचेतना के पदाधिकारीगण आदि प्रतिष्ठित लोग शामिल है

Comment: