श्री सार्वजनिक सेवा समिति द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न

images (3)

जमशेदपुर ( विशेष संवाददाता ) श्री सार्वजनिक सेवा समिति , निर्मल नगर , ह्यूम पाइप , साकची के द्वारा आज झंडोत्तोलन का कार्यक्रम रखा गया ।इस शुभ अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि अखिल भारत हिंदू महासभा झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने झंडोत्तोलन किया ।उपस्थित जनमानस ने वंदे मातरम का उद्घोष कर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया ।इस अवसर पर अपने उदबोधन में श्री पोद्दार ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है अपने देश को स्वतंत्रता मिले 73 वर्ष हो चुके हैं इस समय में काफी उतार-चढ़ाव के बाद अभी अपना देश बहुत मजबूत हो चुका है पूरी दुनिया में अपना नाम कमा चुका है पूरी दुनिया के देश भारत से घबराने लगे हैं डरने लगे हैं कुछ वर्षों के काल में अपनी सरकार ने ऐसा काम कर दिखाया है कि अब लोग भारत के नाम से सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि इससे टकराने का क्या अंजाम हो सकता है इसी प्रकार हम सभी को अपने देश के प्रति आस्थावान रहना चाहिए और एकजुटता बनाए रखनी चाहिए ।
श्री सार्वजनिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर मिश्रा ने कहा कि हम लोग अनेक वर्षों से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम करते आए हैं और ईश्वर से अपनी संस्था के संरक्षक एवं हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार जी को झंडोत्तोलन के लिए विशेष रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है वे आए है और उन्होंने झंडोत्तोलन किया इसके लिए हम सभी उनके बहुत बहुत आभारी है ।

हम सब में इस बात की खुशी की लहर है और सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने अपने संदेश में जो बताया है उससे यहां के बस्ती वासी सभी देश प्रेम से भर उठे हैं।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन निखिल कुमार ने किया।इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से श्री श्यामसुंदर मिश्रा के अलावे निखिल कुमार , संतोष पोद्दार , सिकंदर सिंह , बबलू पोद्दार , नीतीश मिश्रा , संतोष लोहार , राजेश चौहान , संतोष गुप्ता , स्वपन नामता , पंकज मंडल , सुकू नामता एवं अन्य अनेक लोग उपस्थित थे ।

यह जानकारी श्री सार्वजनिक सेवा समिति की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है ।

Comment: