ब्यूरो चीफ उगता भारत
गाज़ियाबाद । जनपद गाज़ियाबाद में दिनांक 14 अगस्त 2020 को साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा जी एवं उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने पर उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिये वार्ड नम्बर 31 के पार टिशू त्यागी जी के द्वारा उनके निवास स्थान राधा कुन्ज सिहानी में हवन का आयोजन किया गया। जिसमे भगवान से प्रार्थना की गई कि जल्द ही साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा जी स्वास्थ्य होकर जनता की सेवा में उपलब्ध हो ।
हवन आयोजन के इस मौके पर पार्षद टिशू त्यागी जी के साथ आचार्य राहुल , प्रेम त्यागी , दादा ग्यानश्वर त्यागी , रामोतार त्यागी , सुरेन्द्र पाल , मुनेश शर्मा , सुरेश नारायण , नंदन नेगी , अवनीश चौधरी , टोनी , बॉबी , विक्की त्यागी , प्रदीप त्यागी , श्रीशा त्यागी , कामक्ष्य पांडेय , मदन पाल , राकेश सिन्हा नवीन गर्ग , हेमंत त्यागी बब्लू त्यागी , अशोक प्रधान , रामकुमार त्यागी , रघुराज पंडित ,आदि सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे ।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।