राजस्थान : दूसरों का घर फूंक तमाशा देखने की चाह में निकली भाजपा को अब अपना घर बचाना हो रहा है मुश्किल
दूसरों का घर फूंक तमाशा देखने की चाह में निकली भाजपा को अब अपना घर बचाना मुश्किल हो रहा है।रानी वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपना दमखम दिखा दिया है और पार्टी कांग्रेस के सचिन पायलट को आगे करके जिस प्रकार राजस्थान में सत्ता का खेल बिगाड़ने की जुगत भिड़ा रही थी अब उसे वसुंधरा राजे सिंधिया के जान से निकलना मुश्किल हो गया है । रानी ने अपने कड़े तेवर पार्टी के सामने जैसे ही दिखाएं और पार्टी जैसे ही उसके उनके कड़े तेवरों के अर्थ समझी वैसे ही राजस्थान की सियासत का सारा खेल बिगड़ गया ।
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के सियासी ड्रामे में सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हुआ है. बीजेपी पर कांग्रेस के विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोप लगे. बीजेपी के ऊपर हरियाणा के मानेसर होटल में कांग्रेस के विधायकों के आवाभगत के आरोप लगे और आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट एक साथ बैठकर मुस्कुरा रहे हैं.
दरअसल, जिस तरह से कांग्रेस में बगावत हुई थी बीजेपी में भी उसी बगावत का डर कांग्रेस की फूट के बाद सामने आने लगा था. बीजेपी को भनक लगी कि कांग्रेस उनके कई विधायकों से संपर्क साध रही है और वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत को आश्वासन दे रखा है कि कम से कम 10 विधायकों का इंतजाम कर देंगी तो इसके बाद बीजेपी में हड़कंप मच गया.
इस बात में सच्चाई हो या ना हो, बीजेपी ने जब जयपुर एयरपोर्ट पर तीन चॉपर उतार दिए कि वसुंधरा राजे समर्थक विधायकों को गुजरात भेजा जाएगा. लेकिन झालावाड़ धौलपुर समेत कुछ दूसरे जिले के विधायकों ने जाने से मना कर दिया और 3 दिन तक बीजेपी के तीन चॉपर जयपुर एयरपोर्ट पर खड़े रहे.
बीजेपी नेता फोन करते रहे मगर वसुंधरा समर्थकों ने यह कह कर जाने से मना कर दिया कि जब तक मैडम का आदेश नहीं होगा, वह कहीं नहीं जाएंगे. इसके बाद बीजेपी ने तय किया कि 10 अगस्त को सभी विधायकों को जयपुर बुलाया जाएगा और 11 अगस्त से इनकी बाड़े बंदी जयपुर के क्राउन प्लाजा होटल में होगी.
लेकिन बीजेपी की सारी तैयारी धरी रह गई क्योंकि सचिन पायलट दिल्ली में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मिलने पहुंच गए.
टलती रही बीजेपी की बैठक
उसके बाद तय हुआ कि बीजेपी की बैठक अब 11 अगस्त को बीजेपी कार्यालय जयपुर में होगी मगर बैठक नहीं हो पाई. फिर तय हुआ कि 12 अगस्त को जयपुर में बैठक होगी फिर भी बैठक नहीं हो पाई.
आखिर में 13 अगस्त को बीजेपी दफ्तर में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आए और उनके साथ बीजेपी नेता अविनाश राय खन्ना संगठन सचिव भी सतीश और मुरलीधर राव शामिल हुए.
यह तय किया गया कि 14 अगस्त को जैसे ही विधानसभा का सत्र शुरू होगा बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी. यह घोषणा करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस दो फाड़ हो गई है जिसकी सिलाई की कोशिश आलाकमान कर रही हैं, मगर यह सरकार चलने वाली नहीं है और खुद गिरेगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि देखिए किस तरह से विधायकों पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाकर मानेसर के और दिल्ली में होटल के बाहर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस वाले बैठे रहते थे और आज उन्हीं विधायकों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री निवास में बातचीत कर रहे हैं.
अरसे बाद बैठक में आईं वसुंधरा
साफ दिखाता है कि किस तरह से जांच एजेंसियों का दबाव बनाकर विधायकों को डराया धमकाया गया और अगर वह अपराधी हैं तो फिर मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री के पास क्यों बैठे हैं.
वसुंधरा राजे लंबे अरसे बाद आज गुरुवार को बीजेपी कार्यालय में आईं मगर उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. विधायक दल की बैठक में उन्होंने कहा कि 10 साल हमने पार्टी की सेवा की है और राजमाता ने हमें खुद से आगे पार्टी को रखना सिखाया है.
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।