Categories
उगता भारत न्यूज़

यूनिक रिकॉर्ड धारी हुए वरिष्ठ पत्रकार राकेश छोकर : पीरियड ऑफ़ कोविड-19 में स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में दर्ज हुआ नाम , प्रतिष्ठित गणमान्य जनों ने दी हार्दिक बधाइयां

. अजय आर्य /.नई दिल्ली
……………..
वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी राकेश छोकर ने पीरियड आफ कोविड-19 में उपजी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा, विशेष उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से चारों ओर हर्ष व्याप्त है और उन्हें प्रतिष्ठित गणमान्य जनों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।
पीरियड आफ कोविड-19 जहां वैश्विक आपदा के रूप में लोगों के लिए भयावह त्रासदी बन गई, वहीं विशेष प्रतिभावान लोगों ने हौंसलों की इबारत रचते हुए ,इस मुश्किल घड़ी में विशेष उपलब्धियां हासिल की है। लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के साथ साथ राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर साहित्य, समाजसेवा में लीन राकेश छोकर ने विशेष उपलब्धि अपने नाम की है।पीरियड ऑफ कोविड19 में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी संगठनो, इंस्टीट्यूट आदि से तीन सौ से अधिक सम्मान पत्र,पुरुस्कार, प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्ति पाने का यूनिक रिकॉर्ड बनाया है।इस यूनिक रिकॉर्ड को स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में दर्ज किया गया है।

उनकी इस उपलब्धि से चहुं औऱ हर्ष का माहौल है। विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई संदेश दिये हैं। इनमें शामिल है वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर गलेन टी मार्टिन,अमेरिका, इंटरनेशनल मेंबर पी एन मूर्थही, बैंगलौर, प्रमुख अंतराष्ट्रीय पर्यावरणविद डॉ संजीव कुमारी, बॉलीवुड अभिनेता राजन कुमार,अभिनेता लोकेश तिलकधारी,ग्लैमरस सुरभि भाटी,राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री कालूलाल गुर्जर, अखंड भारत गुर्जर महासभा के संस्थापक डॉक्टर मोहन लाल वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवनारायण गुर्जर, करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक प्रवीण भारतीय, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट उदित नारायण बैसला,हनुमान सैनी,पथिक टुडे के संपादक नंदलाल गुर्जर, प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ राकेश कुमार आर्य, प्रसिद्ध लेखक डॉ राकेश राणा आदि शामिल है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version