Categories
उगता भारत न्यूज़

डॉक्टर संजीव कुमारी वीर गुर्जर सेवा समिति द्वारा की गई सम्मानित : ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस’ में नाम दर्ज होने पर गुर्जर समाज की ओर से किया गया सम्मानित

.
राकेश छोकर /नई दिल्ली
…………………..
रविवार को पटेल स्मारक के समीप स्थित गुर्जर धर्मशाला हांसी में वीर गुर्जर समाज सेवा समिति की सांगठनिक सभा के स्वागत समारोह में गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा अपने कर कमलों से स्मृति चिन्ह प्रदान कर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

डॉक्टर संजीव कुमारी को उनकी पुस्तक ‘झड़ते पत्ते’ को ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल होने पर सम्मानित किया गया। यह पुस्तक पर्यावरण पर लिखे गए 707 दोहे के लिए रिकॉर्ड में शामिल की गई है। जो पूरे भारतवर्ष में इस तरह की अकेली पुस्तक है। इस अवसर पर सर्वश्री दीवान सिंह, सत्यपाल चंदेला डॉ सतवीर सिंह चौहान,सुबेदार प्रताप जी रावत, कैप्टन सत्यपाल जी मनकस, कोर सिंह जी चंदेला, सरपंच रोहतास जी कोली,डॉ सतवीर सिंह हथवाला, चतर सिंह चौहान, भगवान दास लहरिया, डॉ पूर्ण सिंह भडा़ना, चीफ इंजीनियर हुकम चंद बटार, बनवारी लाल बटार, पटवारी राजेन्द्र चंदेला, लैक्चरर कमलेश जी , संजय कसाना,जसवन्त बटार, अजय गुराना, मास्टर सुरेंद्र चेची, सरपंच सहदेव, सरपंच मांगे राम छावड़ी, लीला राम भरगढ़, मास्टर रामदयाल पखाला व फतेह सिंह भड़ाणा आदि मौजूद रहे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version