विश्व गुरु ना सही लव गुरु तो बनकर ही रहेगा भारत

IMG-20200809-WA0014

फूहड़ फैशनपरस्ती पर एक करारा व्यंग्य
__________________________________________

यह फैशन जगत के अनेक खिताब जीत चुकी मिस इंडिया कंपटीशन 2016 की फाइनल लिस्ट ,मॉडल ऐश्वर्या श्योराण है| मिस वर्ल्ड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से प्रभावित होकर इनकी माताजी ने इनका नामकरण ऐश्वर्या किया.. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की यह छात्रा रही है| हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा2019 में ऑल इंडिया 93 rank लेकर आईएस चुनी गई है।

खाप पंचायत की जबरदस्त विरोधी लिव इन रिलेशनशिप की जबरदस्त प्रचारक समर्थक है( हालांकि अब live in relationship को कानूनी मान्यता मिल गई है) | बदलते भारतीय समाज के साथ-साथ नौकरशाही बदल रही है| मां-बाप की इच्छा के विरुद्ध शादी करने वाले प्रेमी युगल, परंपरागत सामाजिक व्यवस्था को तिलांजलि देकर मां-बाप का दिल दुखाने वाले नासमझ अयोग्य प्रेमी जोड़े अब और अधिक निश्चिंत आश्वस्त हो जाएंगे…. सैद्धांतिक तौर पर पहले कानून उन्हें संरक्षण देता था…. अब न्यू इंडिया के चयनित नौजवान लव गुरु नौकरशाह अपनी प्रशासनिक शक्तियों को उनकी खिदमत में इस्तेमाल किया जाएगा………….|

निष्कर्ष यही निकलता है सनातन सदाचार नैतिकता आचरण की पवित्रता श्रेष्ठ सामाजिक परंपराओं का सम्मान करना सिविल सेवा में चयन का मानदंड नहीं है|

Union Public Service Commission मानसिक अभियोग्यता अर्थात मेंटल एटीट्यूड की तो परख करता है कैरेक्टर एटीट्यूड को प्राथमिकता नहीं देता|

यह कहावत चरितार्थ हो रही है यथा राजा तथा प्रजा|
ऐसा इसलिए सिविल सेवक राजा की तरह ही बर्ताव करते हैं|

यह पोस्ट बदलते भारतीय समाज , कानूनों का उल्लंघन तो हो सकती है लेकिन नैतिकता सदाचार का उल्लंघन नहीं….. है |

आर्य सागर खारी✍✍✍

Comment: