गाजीपुर, 2 अगस्त: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से जातिवाद की बहुत ही भयानक व दिल दहलाने वाली खबर सामनें आई आई है, जिसे सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जायेगी, एक दलित दरोगा ने ब्रह्मभोज आयोजित करने पर एक ब्राह्मण परिवार पर क्रूरता की हदें पार कर दी। ये पूरी घटना गाज़ीपुर जिले के ग्राम नूरपुर स्थित हाल्ट थाने की है, जहां एक जातिवादी दरोगा रमेश कुमार द्वारा पीड़ित को ब्राह्मण होने की वजह से बिना सबुत थाने में बंद कर घंटो लगातार पीटा गया।
हद तो तब हो गई जब पीड़ित पिटाई से छटपटाने लगे व उनके मुँह से राम राम निकलने लगा तो आरोपी दरोगा ने और पीटते हुए कहा कि “सालो राम राम नहीं भीम भीम बोलो। मैं तुम जैसे ब्राह्मण ठाकुरो को सबक सीखाने ही पुलिस में भर्ती हुआ हु। पिटाई से पीड़ितों कि चमड़ी तक उधड़ गई।
जातिवाद की धुन में सनके दलित दरोगा ने झूठे आरोपों में चालान कर परिवार के 9 पीड़ितों को जेल भेज दिया। पीड़ितों की तस्वीरें देखनें के बाद किसी की भी रूह काँप जाए, वहीं मेडिकल कराने की बजाये पीड़ितों को जेल भेज दिया गया। पीड़ितों ने किसी तरह कोर्ट से जमानत हासिल की।
जमानत मिलनें के बाद भी जब पीड़ितों ने FIR दर्ज कराने के लिए थाने का रुख किया तो माँ बहन की गालिया बकते हुए बेइज्जत करके व झूठे मुक़दमे में फ़साने की धमकी देते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। पीड़ितों में सबसे अधिक गंभीर हालत सुशील पांडेय की हैं जो आर्मी के जवान हैं।
जानकारी के अनुसार, घर में पीड़ितों की बड़ी माता माया देवी का 15 जुलाई को निधन हो गया था जिसके बाद 27 जुलाई को आत्मा की शांति के लिए उनका श्राद्ध होना था। श्राद्ध के दौरान पीड़ित के सगे सम्बन्धी भी पीड़ित के घर पहुंचे थे। लेकिन 26 जुलाई को शाम 6 बजे के करीब जब पीड़ित सुशील पांडेय अपनें परिवार के लोगों के साथ श्राद्ध में आने वालो के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे थे तभी सादी वर्दी में थाना प्रभारी रमेश कुमार राम अपने अन्य 6 पुलिस साथियों के साथ वहां पंहुचा था।
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने झूठा आरोप मढ़ते हुए गाली देकर कहा कि तुम लोग घर में झनकू पांडेय को छुपा कर बैठे हो। जिसपर घर के लोगो ने सबसे पहले तमीज में बात करने की बाते कही। बस इतना कहते ही थानाप्रभारी ने ललकारते हुए अपने साथियो से कहा कि साले इन भिखारी ब्राह्मणो कि आज हड्डिया तोड़ दो। जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियो ने मिलकर लाठी डंडो व बन्दुक के बट से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद कई लोग बचने के लिए घर में घुस गए।
पुलिसकर्मियो ने घर में घुसकर पीड़ितों को मारना पीटना व घर में सभी सामानो को तोडना शुरू कर दिया। पीड़ितों कि चीखे सुनकर गाँव के लोग इकठ्ठा हो गए तो पुलिसकर्मी उन्हें गाड़ी में भरकर थाने ले गए जहां क्रूरता की सभी हदे पार कर दी गई। पीड़ितों को रात भर थाने में पीटा गया। चीख पुकार मचने पर उन्होंने उनके मुँह पर मुक्के मारने भी शुरू कर दिए। पिटाई से जब पीड़ितों पूरा बदन छील गया तो पीड़ित रोते हुए राम राम करने लगे। राम राम सुनते ही थाना प्रभारी और भड़क गया। उसने अपने जूते को पीड़ितों को मुँह में भरते हुए कहा कि राम राम नहीं भीम भीम बोलो, मैं तुम जैसे ब्राह्मण ठाकुरो को ही सबक सीखाने पुलिस में भर्ती हुआ हूँ। साभार – फलाना फलाना
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।