5 अगस्त अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर घर घर बन रहे हैं भगवा ध्वज
प्रतिभा कॉलोनी निवासी मालती देवी शिक्षा विभाग से रिटायर्ड अध्यापिका हैं। प्रभु श्रीराम में संपूर्ण हिंदू समाज के साथ-साथ उनकी भी गहरी आस्था है। इसी आस्था के चलते वह बिना किसी फायदे के श्री राम जी के काज में जुट गई हैं। खास बात यह है कि कम लागत में सनातन प्रेमियों को भगवा ध्वज मिल सके और अलीगढ़ जनपद 5 अगस्त को संपूर्ण भगवामय हो साथ ही कम मूल्य पर लोगों को ध्वज मिल सके इसी के चलते मालती देवी ने यह कदम उठाया है। विस्तार से बातचीत करते हुए मालती देवी का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में राम मंदिर आंदोलन को लेकर अपना बलिदान करने वाले कारसेवकों और राम भक्तों को देखा है आज लगभग 500 वर्ष बाद जब यह तय हुआ है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होगा। यह विश्व में रहने वाले सभी सनातन प्रेमियों की जीत है इस जीत का जश्न संपूर्ण विश्व में रहने वाले सनातन प्रेमी बड़े ही भव्य रूप में मनाने वाले हैं। मैं अपने द्वारा इस छोटे से कार्य को करके राम जी के श्री चरणों में कोटि कोटि नमन करते हुए भारत देश सनातन देश बना रहे हिंदू धर्म की सदा विजय हो ऐसी मंगल कामना करती हूं।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।