मक्के के खेत में खींच कर जबरन किया सामूहिक दुष्कर्म , नहीं हुआ कोई भी मामला दर्ज : एक सप्ताह से युवती लगा रही है थाने के चक्कर , पुलिस कप्तान सम्भल को भी है मामले की जानकारी

images (57)

 

सम्भल  ( विशेष संवाददाता)

थाना रजपुरा क्षेत्र के एक गांव में पशुओं के लिए चारा लेने गई किशोरी को गांव के ही युवकों ने बुरी नियत से मक्के के खेत में खींच लिया । जहां किशोरी के साथ तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । जान से मारने की धमकी देकर युवक मौके से फरार हो गये । घर पहुंचकर किशोरी ने आपबीती परिजनों को सुनाई

मंगलवार की दोपहर के समय थाना रजपुरा क्षेत्र की एक किशोरी अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए अपने खेत पर गई हुई थी । रास्ते में गांव के ही दो युवक मिल गए और उन्होंने किशोरी को बुरी नियत से अपने मक्के के खेत में खींच लिया । जहां उन्होंने बुरी नियत से किशोरी के कपड़े फाड़ दिए और तमंचे के बल पर जबरन बारी बारी से दुष्कर्म किया । किसी को ना बताने की कि कहकर जान से मारने की धमकी देकर युवक मौके से फरार हो गए । रोते बिलखते किशोरी अपने घर पहुंची और माता पिता को आपबीती सुनाई । माता-पिता शिकायत करने के लिए उक्त युवकों के घर पहुंचे और उनकी शिकायत की । शिकायत से खफा युवकों के परिजन लाठी डंडे लेकर पीड़ित के घर जा पहुंचे और गंदी गंदी गालियां देकर पीड़ित किशोरी के माता-पिता की पिटाई कर दी । पीड़िता की मां का आरोप है कि उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमें वह बाल-बाल बच गई । पीडिता ने परिजनों संग थाने पहुंचकर लिखित में तहरीर दी । पुलिस ने उक्त मामले में कोई सुनवाई नहीं की लगातार एक हप्ते से किशोरी थाने के चक्कर लगा रही है । परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही । पीडिता ने डाक के जरीये कप्तान को अपना शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है । अपराध के ग्राफ को कम रखने के लिये पुलिस लगातार अपराधों को दर्ज नहीं कर रही है । जिसकी बजह से अपराधियों के हौसलें बुलंद है । वहीं शिकायत करने पर अपराधी आये दिन पीडित परिवार को धमका रहे हैं । जिससे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है ।

Comment: