अपने परिवार के विरुद्ध कोरोना बीमारी की अफवाह फैलाने के संबंध में सुमित शिब्बो ने दी थाने में तहरीर

Screenshot_20200707-134245_Gmail
आज अलीगढ़ महानगर में सुमित शिब्बो के परिवार की कोरोना वायरस की बीमारी की अफवाह फैलाने के संबंध में थाना सासनी गेट में दी तहरीर जिसमें कहा गया है कि सुमित शिब्बो पुत्र हरिओम शर्मा सराफा बाजार जय गंज रोड खाई डोरा अलीगढ़ निवास के पास ही उनका प्रतिष्ठान है जय शिव कचोरी भंडार के नाम से वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री हैं इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं पिछले दो चार दिनों से सुमित शिब्बो के खिलाफ दुष्प्रचार करने में कुछ लोग व्यस्त हैं लगातार यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि कोविड-19 जैसे हम आजकल कोरोना बीमारी बोलते हैं से पीड़ित हैं यह लोग व्हाट्सएप फेसबुक एलाइटग्रुप सहित लगभग सभी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में ऐसा कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं जिनके खिलाफ सुमित ने थाना सासनी गेट में तहरीर दे दी है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है इसके अलावा कुछ लोग गली मोहल्ले के सड़क चौराहे पर सुमित शिब्बो को कोरोनावायरस हो गया है ऐसी घोषणा करते फिर रहे हैं जश्न मना रहे हैं उन पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा जो लोग सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप पर लिखकर डाल रहे हैं उनके ऊपर सोशल मीडिया एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Comment: