‘दो निशान ,दो विधान और दो प्रधान’ के विरुद्ध आवाज बुलंद की थी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने : नवाब सिंह नागर

20200707_133113

नोएडा ( संवाददाता ) आज सेक्टर 33 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रदेश उपाध्यक्ष व गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर व महाराणा प्रताप मंडल के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं वृक्षारोपण का कार्य किया ।

इस अवसर पर नवाब सिंह नागर ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए जम्मू कश्मीर में ‘दो निशान दो संविधान दो प्रधान नहीं चलेंगे ‘का नारा देकर संघर्ष किया और अपने जीवन का बलिदान दिया यह भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा देकर देश की अखंडता के लिए सजग करते रहेंगे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़ , ब्रिज पाल चौहान , एस.पी.चमोली ने भी अपने विचार प्रकट किए , कार्यक्रम में गीता चोपड़ा बलराज बैसोया ,निधि कमावत , विनोद पारीख , अनुराग बाजपेयी , ओम प्रकाश सिंह , राकेश कुमार मौजूद थे l

Comment: