Categories
उगता भारत न्यूज़

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना निर्वाचन ऑनलाइन हुए संपन्न

★ ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, डाॅ. प्रभु चाौधरी महासचिव एवं अनिल ओझा कोषाध्यक्ष निर्वाचित
★ राकेश छोकर उत्तर भारत, डॉक्टर दीपिका सुतोदिया पूर्वी भारत, डॉक्टर शंभू पवार पश्चिमी भारत और सुवर्णा जाधव को मिला दक्षिण राज्यों का प्रभार
………………………………………………….
अजय
……………………………………..
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के त्रैवार्षिक निर्वाचन श् हरेराम वाजपेयी इन्दौर की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में आॅनलाईन रूप से सम्पन्न हुए । जिसमें सर्वसम्मति से डाॅ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा के प्रस्तावों के अनुसार नवीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा (पूर्व शिक्षा अधिकारी उज्जैन) एवं महासचिव डाॅ. प्रभु चाौधरी (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) तथा कोषाध्यक्ष के रूप में अनिल ओझा इन्दौर को निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचित घोषित किया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना डाॅ. ज्योति जलज ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण सुवर्णा जाधव (कार्यकारी अध्यक्ष मुम्बई) ने दिया। संस्था का त्रैवार्षिक आय-व्यय प्रतिवेदन पूर्व अध्यक्ष डाॅ. चौधरी ने रखा। निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात् डाॅ. शर्मा ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए मंगल कामनाएं दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री शर्मा ने समस्त सदस्यों को धन्यवाद देते हुए महासचिव को आशीर्वाद देते हुए नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठन करने का अनुरोध किया। निर्वाचन कार्यवाही का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव रागिनी स्वर्णकार ने काव्यमय किया। डाॅ. चैधरी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. दीपिका सुतोदिया गुवाहाटी को भारत का पूर्व क्षेत्र. डाॅ. शम्भू पंवार जयपुर को देश का पश्चिम क्षेत्र एवं राकेश छोकर दिल्ली को उत्तर भारत तथा सुवर्णा जाधव मुम्बई को दक्षिणी राज्यों का प्रभारी बनाने की घोषणा की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री शर्मा संरक्षक के रूप में संस्थापक डाॅ. शैलेन्द्र शर्मा हरेराम वाजपेयी को अनुरोध किया जिसे दोनो महानुभावों ने सहमति प्रदान की है। संस्था के विधान नियमावली के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन 3 दिवस में किया जावेगा। इस अवसर पर कृष्णा श्रीवास्तव, दिनेश परमार, तुलिका सेठ, सुंदरलाल जोशी, राम शर्मा, अर्चना मेहता, डाॅ. शिवा लोहारिया, अमृता अवस्थी, डाॅ. शम्भू पंवार, डाॅ. दीपिका सुतोदिया, प्रियंका द्विवेदी, प्रभा बैरागी, ब्रजबाला शर्मा, डाॅ. उर्वशी उपाध्याय, विनोद सानगिर, जे, के, शर्मा, राजेन्द्र कांठेड़, डाॅ. रेनु भावसार, मनीषा सक्सेना आदि ने उपस्थित होकर बधाईयां दी ।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version