17 जून हमारे लिए बना ऐतिहासिक दिन : संदीप कालिया

नई दिल्ली । (सत्यजीत कुमार ) अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और समाचार पत्र के पटना संस्करण के प्रमुख संरक्षक संदीप कालिया ने ‘उगता भारत’ समाचार पत्र के पाटलिपुत्र संस्करण के विमोचन के अवसर पर कहा कि ‘उगता भारत’ की यह ऐतिहासिक छलांग है । जिससे यह दिन हमारे लिए ऐतिहासिक बन गया है । उन्होंने कहा कि ‘उगता भारत’ जिस प्रकार राष्ट्रवाद और सनातन के मूल्यों को परोस कर लोगों का मार्गदर्शन कर रहा है उसे निश्चय ही यह समाचार पत्र न केवल पटना में बल्कि कोलकाता और आसाम में भी अपने विचारों की धूम मचाएगा । श्री कालिया ने कहा कि अभी शुरुआत है लेकिन हम अपने शुरुआत के इस आगाज पर नाज करते हुए कह सकते हैं कि समाचार पत्र का भविष्य उज्जवल है और एक दिन यह निश्चय ही देश में वैचारिक और राजनीतिक क्रांति करने में सफल हो

गा।

इस संबंध में पत्र के चेयरमैन श्री देवेंद्र सिंह आर्य और प्रकाशन अध्यक्ष बाबा नंदकिशोर मिश्र ने भी पत्र के संपादक मंडल और नवनियुक्त स्थानीय संपादक अमित सिन्हा को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई संदेश प्रेषित किया । जिसमें कहा गया है कि बिहार बौद्धिक मार्गदर्शन देने में प्राचीन काल से ही अपनी अहम भूमिका निभाता रहा है । अब ‘उगता भारत’ समाचार पत्र के माध्यम से यह कार्य अमित सिन्हा और उनकी टीम को पूरा करना है । श्री आर्य ने विशेष रुप से पत्र के पटना संस्करण के मुख्य संरक्षक से संदीप कालिया का भी आभार व्यक्त किया। जिन्होंने अपने विशेष संरक्षण से इस पत्र को यहां से प्रकाशित कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

Comment: