अखण्ड गुर्जर महासभा द्वारा वर्त्तमान समाज में महिलाओं की स्थिति पर कराई गई वेबीनार , कई प्रतिभागी चिंतकों ने रखे अपने महत्वपूर्ण विचार

Screenshot_20200610-165358_Zoom

★ समाज के दिग्गजों सहित प्रतिष्ठित महिलाओं और बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने वेबीनार में किया प्रतिभाग
……………………………………………………
राकेश छोकर / नई दिल्ली
………………………… … .. …………………
अखंड भारत गुर्जर महासभा के तत्वाधान में आज समाज में महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर वेबीनार में गहन चिंतन मंथन हुआ। जिसमें समाज की प्रतिष्ठित महिलाओं , दिगगज गणमान्यो सहित बॉलीवुड जगत की नामचीन हस्तियों ने प्रतिभाग किया। समाज में महिलाओं की प्रतिभागिता के शानदार आगाज़ का आह्वान किया गया।

वेबीनार कार्यक्रम की विषय वस्तु पर चर्चा करते हुए अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय संयोजक डॉ मोहनलाल वर्मा ने कहा कि गुर्जर संस्कृति में नारी जगत का स्थान उत्कृष्टता पर रहा है, आज भी वह वंदनीय है। निसंदेह सामाजिक जटिलताएं बड़ी और कुछ रूढ़िवादी संस्कृति पनपी। उसे कुछ दोष समाज में पैदा हुए , विकृतियां आई। लेकिन अब जुलकर से हमें उन विकृतियों को दूर कर समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना होगा। प्रसिद्ध कवियत्री, समाज सेविका डॉ अल्पना सुहासिनी ने कहा कि समाज में कुछ परंपराएं हैं जो महिलाओं को पीछे धकेलती हैं। उन्हें दूर करने के उपाय खोजने होंगे, धनाभाव और दिखावा भी महिला उत्थान के आड़े आया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर रामपाल सिंह ने कहा कि गुर्जर समाज में महिला उत्थान के लिए उन्होंने जी तोड़ प्रयास किए लेकिन अभी और प्रयास करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में प्रोफेसर सज्जन पोसवाल ने समाज में जागृति के अभाव को जिम्मेदार ठहराया। बॉलीवुड सेलिब्रिटी रीमा गुर्जर ने संगठित होकर सामाजिक बुराइयों से लड़ने का आह्वान किया। वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ राकेश कुमार आर्य ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष उपरांत भी हमारा ग्रामीण परिवेश महिला आयोग, समुचित अधिकारों और अन्य प्रदत्त सुविधाओं से वंचित है, जिनके कारण उनकी आवाज दबी रह जाती है। वरिष्ठ लेखक डॉ राकेश राणा ने कहा कि बहुत से कारणों से हमारे सामाजिक परिवेश में महिलाओं की समुचित भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो पाई जो वास्तव में दुखद पहलू है। प्रसिद्ध कवियत्री अनुराधा अच्छवान ने कहा कि आज के समय में भी ग्रामीण परिवेश में महिलाओं की स्थिति दयनीय है, उनकी सुध लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संयोजन सुरभि भाटी का रहा और कार्यक्रम का शानदार संचालन डॉक्टर संजीव कुमारी गुर्जर ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवनारायण गुर्जर ने मीटिंग में सहभागी सभी प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि अखंड भारत गुर्जर महासभा समाज की महिलाओं के उत्थान हेतु हर संभव प्रयास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए संकल्पित है । राष्ट्रीय महासचिव राकेश छोकर ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया।

Comment: