आजादी जंग के स्तंभ
बम कांड लंदन का प्रथम जंग ।
आजादी के दीवाने बलिदानी
हारे नहीं पापियों से जंग में ।।
अत्याचार का पहाड़ टूटा
धैर्य की बांध नहीं टूटी
आप अपने संकल्प पर
हिमालय सा अटल रहे ।।
आपके बलिदान संघर्ष का
इतिहास दुनिया में नहीं ,
लाखों वर्ष आपको नमन करेंगे ,
आपके संघर्ष का नव इतिहास लिखेंगे ।।
करोड़ों देश सेवकों के साथ
चरणों में पुष्प अर्पित करें ।।
हरीवल्लभ “आरसी”
दिनांक 28 मई 2020
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।