पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार , लोग बोले — तबलीगी जमात के लोगों के हाथ मरना पसंद करेंगे परंतु हिंदू धर्म नहीं छोड़ेंगे

Screenshot_20200518-084441_Samsung Notes

भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए झूठा शोर मचाने वाला पाकिस्तान कितना दोगला है ? इसका पता इसी बात से चल जाता है कि पाकिस्तान के अपने अल्पसंख्यकों का वहां पर बुरा हाल है , अल्पसंख्यक हिंदू हो चाहे सिख या ईसाई सभी का वहां पर दम घुट रहा है और इस सब के उपरांत भी पाकिस्तान की हुकूमत और हाकिम उन लोगों की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है ।पाकिस्‍तान को र‍ियासत-ए-मदीना बनाने का वादा करके सत्‍ता में आए इमरान खान के शासन में तबलीगी जमात के सदस्‍यों ने अल्‍पसंख्‍यक ह‍िंदुओं के ख‍िलाफ आतंक मचा रखा है। ये लोग ह‍िंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं और उनकी जमीन पर कब्‍जा करना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि हिंदुओं के साथ हो रहे इस प्रकार के अत्याचारों की जानकारी वहां की हुकूमत को नहीं है , पूरी जानकारी हुकूमत को है , लेकिन जब सोच सांप्रदायिक हो तो फिर जानकारी होना या न होना कोई मायने नहीं रखता।

इस्लामाबाद
1947 में जब भारत का बंटवारा होकर पाकिस्तान अस्तित्व में आया था तो वहां पर लगभग तीन करोड़ मुसलमान हिंदू रह रहा था जो अभी तक बढ़कर 6 करोड़ तो कम से कम हो ही जाने चाहिए थे , परंतु यह लोग वहां पर इतने काटे गए हैं या घटाए गए हैं या उनका धर्मांतरण कर समाप्त किए गए हैं कि मुश्किल से 2000000 हिंदू ही अब उस देश में बाकी बचा है । पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। सिंध प्रांत में हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि इस्लामिक समूह तबलीगी जमात ने उन्हें प्रताड़ित किया और उनके घरों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही इस्लाम अपनाने से इनकार करने पर एक हिंदू लड़के का अपहरण भी कर लिया गया। सिंध का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया, जिसमें भेल हिंदू जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध करते हुए देखे जा सकते हैं।
तबलीगी जमात के खिलाफ हाथ से लिखे पोस्टर पकड़े महिलाओं, बच्चों को नासूरपुर, मटियार में विरोध प्रदर्शन करते देखा गया। इस दौरान हिंदुओं का कहना था, ‘हम मरना पसंद करेंगे, लेकिन कभी इस्लाम नहीं अपनाएंगे।’ प्रदर्शनकारियों की ओर से एक महिला ने कहा कि उनकी संपत्तियों को हड़प लिया गया, घरों में तोड़फोड़ की गई और उन्हें पीटा गया है। महिला ने कहा कि उन्हें कहा जा रहा है कि अगर घर वापस चाहिए तो इस्लाम अपनाना होगा।
एक अन्य वीडियो में एक महिला जमीन पर लेटी हुई दिखाई दे रही है, जो बता रही है कि उसके बेटे का तबलीगी जमात के सदस्यों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। महिला अपने बेटे को रिहा कराने के लिए जमात से रहम की भीख मांग रही है। पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांतों में हिंदुओं और ईसाइयों का उत्पीड़न जारी है। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने हाल ही में कहा कि इमरान खान सरकार के कार्यकाल में अल्पसंख्यक समुदायों पर भयावह धार्मिक रूप से प्रेरित हमले हुए हैं।
सिंध और पंजाब में हिंदू व ईसाई दोनों समुदायों को पिछले साल भी बड़े स्तर पर जबरन धर्मांतरण का सामना करना पड़ा था। पिछली घटनाओं को याद करते हुए आयोग ने कहा कि पंजाब और सिंध में 14 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का अपहरण किया गया, उन्हें जबरन धर्मांतरित कर उनका निकाह कर दिया गया। आयोग ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं और हिंदू समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है, क्योंकि उन पर ईश निंदा का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जाता है।
आयोग का कहना है कि हिंदू समुदाय को लंबे समय से निशाना बनाया जा रहा है। आयोग ने कहा, ‘उन्हें स्कूल में इस्लामी अध्ययन सीखने के लिए भी मजबूर किया जाता है। कुछ चिंताएं यह भी हैं कि ईसाई समुदाय के लिए पर्याप्त दफन करने की जगह और हिंदू समाज के लिए श्मशान भूमि नहीं हैं।’ पाकिस्तान में अदालत ने 2014 में धार्मिक सहिष्णुता, पाठ्यक्रम में सुधार, मीडिया में अभद्र भाषा के खिलाफ कार्रवाई, पूजा स्थलों की सुरक्षा के लिए एक विशेष पुलिस बल, और शीघ्र पंजीकरण के लिए एक कार्यबल का गठन करने का निर्देश दिया था। मगर एचआरसीपी ने कहा कि अभी तक इस संबंध में कुछ भी नहीं हुआ है।

Comment: