देश कोरोना संकट से जिस प्रकार गुजर रहा है उसमें चिंता की बात यह है कि अब हम चीन से पिछड़ते जा रहे हैं इस पिछड़ने के कारण चाहे जो रहे हो , लेकिन यदि कोरोना संकट इसी प्रकार बढ़ता रहा तो देश के लिए हालात संभालने मुश्किल हो जाएंगे । ऐसे में कोरोना के दृष्टिगत सरकार लॉक डाउन का चौथा चरण भी जारी रखेगी परंतु इसमें कुछ क्षेत्रों में विशेष रियायत में भी दी जाएंगी और साथ ही कुछ खास क्षेत्रों के लिए उड़ानें भी जारी की जाएंगी ।
17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है और उम्मीद की जा रही है कि 18 मई से चौथे चरण में लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। हालांकि इस बार लॉकडाउन के दौरान सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में कुछ राहत दे सकती हैं और हवाई यात्रा को शुरू किया जा सकता है। हवाई सेवा के अलावा सरकार बस सेवाओं को भी फिर से चालू करने पर विचार कर रही है।
गृह मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार नॉन-हॉटस्पॉट वाले इलाकों में बसों को चलाया जा सकता है। साथ में ही ऑटो और टैक्सी को चलाने की अनुमति भी सरकार की और से दी जा सकती है। हालांकि ये सभी चीजे सीमित क्षमता में ही चलाई जाएंगे और नॉन कंटेनमेंट जोन में ही चलेंगी। किस जगह पर बसों की सुविधा को शुरू किया जाएगा, ये राज्य की और से तय किया जाएगा। सरकार अगले हफ्ते से घरेलू हवाई उड़ानों को भी शुरू करने पर विचार कर रही है और ऐसे में हवाई उड़ानों को कैसे संचालित किया जाए, इसको लेकर कई सारे नियम बनाए जा रहे हैं। जो लोग एक से दूसरे राज्य में जाना चाहते हैं, उन लोगों को ट्रैवल पास की जरूरत होगी।
‘लॉकडाउन 4.0’ के नए नियम-शर्तों के अनुसार ऑरेंज और ग्रीन जोन में उद्योगों को दोबारा से शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों में किसी भी तरह की गतिविधि को सरकार की और से मंजूरी नहीं दी जाएगी और लॉकडाउन के दौरान हॉटस्पॉट जिलों के भीतर किसी भी तरह के मूवमेंट की भी अनुमति नहीं होगी।
सरकार की और से हाल ही में 15 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है और आने वाले समय में इन ट्रनों की संख्या और बढ़ाया जा सकती है। वहीं अब सरकार हवाई सेवा को भी शुरू कर सकती है। हवाई सेवा को शुरू करने के लिए कई सारे हवाई अड्डों पर तैयारी भी कर ली गई है और इन तैयारियों को देखते हुए लगता है कि कुछ ही दिनों में हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के मुद्दे पर हाल ही में पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक मीटिंग की थी। जिसमें हर राज्य के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को लेकर अपना पक्ष रखा था। जिन राज्यों में कोरोना वायरस काफी फैला हुआ है उन राज्यों के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को जारी रखने की बात कही थी। वहीं अब सरकार की और से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को जारी रखने की योजना बनाई जा रही है और पहले, दूसरे और तीसरे चरण के बाद अब चौथे चरण में भी लॉकडाउन लग सकता है। हालांकि जिस तरह से तीसरे चरण के लॉकडाउन में कुछ रियायतें लोगों को दी गई थी। उसको देखते हुए ये उम्मीद की जा रही है कि सरकार चौथे चरण के लॉकडाउन में भी थोड़ी से ढील दे सकते ही।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।