देश की राजधानी में कोरोना का कहर जारी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद 123 हो गई है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,895 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में 472 नये मामले आए थे जो एक दिन में सबसे अधिक हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से 123 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, मृतकों के आंकड़े में उन लोगों को शामिल किया गया है जिनकी मौत की प्राथमिक वजह कोविड-19 है।
ये आंकड़े विभिन्न अस्पतालों से मिली जानकारी के आधार पर मौतों की समीक्षा करने वाली समिति द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में मृतकों की संख्या 115 थी और 8,470 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को 425 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,895 हो गई है।