शिशु की दूध की बोतल ऐसे करें साफ

आपको अपने शिशु की हर चीज को साफ-सुथरा रखना चाहिए। उसके हाईजीन का पूरा ध्यान रखना चाहिए। उसके कपड़े, बेड, कमरा, जमीन, बर्तन और खासकर उसकी दूध पीने वाली बोतल आदि। जब भी आप अपने शिशु को बोतल से दूध पिलाना शुरू करें, सफाई ऐसे करें –
1. स्टेरलाइज करें-
शिशु की बोतल को स्टेरलाइज करना बहुत ही जरुरी है। इसके लिये या तो बोतल को गरम पानी से धो लें या फिर खौलते हुए पानी में उबाल लें। साथ ही बोतल के निप्पल को धोना कभी न भूले।
2. बचे हुए दूध को फेंक दें-
जब भी आप बच्चे को दूध पीने को देंगी, वह उसमें से थोड़ा दूध तो ऐसी ही छोड़ देगा। बच्चे के साथ जबरदस्ती न करें। बचे हुए दूध को तुरंत फेक दें, क्योंकि उसमें बैक्टीरिया पैदा हो सकता है।
3. बोतल सूखी रखें-
बच्चे के दूध की बोतल को हमेशा अच्छे से धोकर और सुखा कर रखें, क्योंकि गीली बोतल में बैक्टीरिया और जर्म आदि पनपने लगते हैं। इसलिए पहले बोतल को गरम पानी से धोएं और उसके पानी को साफ कपड़े से पोंछे। बोतल को सूखने के लिये रख दें और जब वह पूरी तरह से सूख जाए तभी उसे दोबारा इस्तेमाल करें। गीली और बंद बोतल में दूध की महक आने लगती है।
4. निप्पल की सफाई-
बोतल की निप्पल को आप हर दूसरे दिन धोएं। यह बहुत ही कोमल होती है इसलिये निप्पल को हाथों से ही साफ करें वरना वह फट जाएगी। उसे हमेशा साफ जगह पर ही रखें और अगर बच्चा दूध पीते वक्त बोतल फेक दे, तो उसकी बोतल की निप्पल को जरूर बदले। बच्चे की बोतल की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिये।

Comment: