Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

फेसबुक पर गोपनीय रह सकेंगी आपकी जानकारी

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग को और प्रभावी व आसान बनाने के लिए कुछ बदलाव किए हैं।फेसबुक की इस कोशिश से जहां यूजर्स को व्यक्तिगत सूचनाओं को गोपनीय रखने में मदद मिलेगी वहीं इसे प्रयोग में लाना भी बेहद आसान हो जाएगा। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पोस्ट और फोटो को लेकर ज्यादा गोपनीयता बरत सकेंगे। वह स्वयं यह निर्धारित कर सकेंगे कि कौन उनकी पोस्ट या फोटो देखे और कौन नहीं। इसके साथ ही किसी अनजान द्वारा उन्हें खोज पाना भी बेहद मुश्किल हो जाएगा। इस नए फीचर में सबसे प्रमुख बदलाव के तौर पर प्राइवेसी सेटिंग को जोड़ा गया है। जो एक छोटे से ताले के तौर पर, दाई ओर न्यूज फीड सेक्शन के पास होगा। इसकी मदद से यूजर्स कुछ आसान सवाल जैसे, मुझे कौन-कौन देख सकता है? सर्च करने वालों से कैसे बचें? पूछ सकेगा। इसके अलावा फेसबुक अगले महीने तक एक प्राइवेसी एजुकेशन पेज जोड़ने की भी योजना बना रहा है। ताकि यूजर्स अपनी ऑनलाइन पहचान को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें। इसके अलावा एक फोटो-रिव्यूइंग फीचर भी है, जो फटाफट फोटो बदलने का विकल्प है। गौरतलब है कि फेसबुक पर पोस्ट की गई फोटो आदि की गोपनीयता को लेकर समय-समय पर कई तरह के सवाल उठते रहते हैं।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version