Categories
स्वास्थ्य

आयुर्वेद विश्व हेल्थ सेंटर में हुई एक नई खोज : अंग्रेजी दवा और जहर में में बहुत कम का ही है अंतर

डाँ0 भीम तिवारी

आपके नजर में यदि कोई स्वस्थ दीर्घजीवन चाहता हो या किसी भी रोग का कोई मरीज हो जो सारी दुनिया दिखाकर निराश हो गया हो उसे अन्त में हमसे जरूर मिलवायें क्योंकि हर रोग को ठीक करने के लिये मेरे पास दुनिया की सबसे बढ़िया इण्टरनेशनल पेटेण्ट माँलिक्यूलर आयुर्वेदिक दवा एवं फूड सप्लीमेंट्स हैं। 100% स्वस्थ रहने की जानकारी का नहीं होना या जानकारी होने के बावजूद भी उसपर पहल नहीं कर पाने के कारण हम 100% स्वस्थ नहीं हैं जबकि स्वस्थपूर्वक जीना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।

दुनिया का सबसे बड़ा नौकरी करके भी हम टाटा, बिरला, अम्बानी एवं अडानी जैसा धनवान व्यक्ति नहीं बन सकते। सत्य को कहने, सहने एवं समझने की शक्ति शक्तिशाली व्यक्ति मे हीं होती है। अपनी जिन्दगी के सबसे दुर्दिन स्थिति का पूर्व अनुमान लगाइये और सर्वोत्तम के लिये प्रयास कीजिये। उम्मीद की मद्धिम लौ नाउम्मीदी से कहीं बेहतर है। अमीरों के पास बहुत बड़ा अमीर बनने के हजारों रास्ते हैं मगर गरीबों के पास बहुत बड़ा अमीर बनने, वेतन से बहुत ज्यादा पेंशन एवं बहुत बड़ा पैसिभ इन्कम पाने का सिर्फ एक उपाय है-डाइरेक्ट सेलिंग इण्डस्ट्री जो विश्व की सबसे विकट समस्या उग्रवाद के सर्वप्रमुख कारण बेरोजगारी को भी खत्म करता है। गरीबी एक बहुत बड़ी बीमारी है। सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version