कोरोना
 डॉ अवधेश कुमार अवध • प्राज्ञ काव्य

 

” alt=”” aria-hidden=”true” />

डॉ अवधेश कुमार अवध, मेघालय 

*************************************************

हादशों का शहर है, न जाओ सजन,
अब तो घर में समय को बिताओ सजन।

वायरस मौत बनकर रही घूमती,
हाथ उससे नहीं तुम मिलाओ सजन।

थूकते कुछ अमानुष, इधर से उधर,
उनसे खुद भी बचो फिर बचाओ सजन।

हाथ डंड लिये, घूमती है पुलिस,
इस उमर में न इज्जत लुटाओ सजन।

हाथ में हाथ लेकर, हुए हमसफ़र,
काम में हाथ मेरा, बँटाओ सनम।

बाल – बच्चे नहीं, बस अकेले मिरे,
फर्ज़ बापू का, कुछ तो निभाओ सजन।

सेनिटाइज़ करो खूब घर – आँगना,
साफ रहकर, सफाई सिखाओ सजन।

आप मेरे सखा, मैं सखी आपकी,
प्रेम के फूल, फिर से खिलाओ सजन।

मान मेरा कहा, घर से बाहर न जा,
लॉकडाउन है लॉकअप में आओ सजन।

 

कवि परिचय-

डॉ अवधेश कुमार अवध
पिता का नाम- स्व. शिवकुमार सिंह
जन्मतिथि- 15/01/1974
शिक्षा- परास्नातक एवं प्रशिक्षित स्नातक
कार्य क्षेत्र – अभियंता
रुचि- गद्य व पद्य की समस्त प्रचलित विधाओं में सृजन व विविध पत्र पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन
सम्मान-
1) विद्यावाचस्पति (मानद डॉक्टरेट 2018)
2) शतकवीर सम्मान (मगसम 2019)
3) खरैतीलाल सम्मान (सृजन सरिता 2018)
4) सर्व हिन्दुस्तानी परिषद असम (2019)
5) सोसल मीडिया द्वारा दर्जनों अनमोल सम्मान
उद्देश्य- हिंदी को लोकप्रिय राष्ट्रभाषा बनाना

Comment: